मंगलवार, अप्रैल 27, 2010

बुआ के घर आई इक नन्हीं परी

लगता है अब मैं बड़ी हो गई हूँ. अब आप पूछेंगे वो कैसे. दरअसल अब तक घर में मैं सबसे छोटी थी. मैं सबको दीदी-भैया कहती, पर अब कोई मुझे भी दीदी कहने वाली आ गई है. आज सुबह ही बुआ के घर एक प्यारी सी गुड़िया ने जन्म लिया है. इससे पहले बस बड़े मामा का बेटा अच्युत ही मुझसे छोटा था. अब दो-दो लोग छोटे हो गए हैं. इक घर में और इक ननिहाल में. अबकी गर्मी की छुट्टियों में घर जाउंगी तो अपने लिए दीदी सुनकर कित्ता अच्छा लगेगा..है न. अभी तक सभी लोग मुझे ही खेलाते थे, अब उस नन्हीं गुड़िया को मैं भी खिलाउंगी ...कित्ता मजा आयेगा. बुआ से तो अभी से मैंने कह दिया है, जब तक मैं न आ जाऊँ तब तक कहीं न जाना. पहले मैं गुड़िया के साथ खेलूंगी, उसे प्यार करुँगी, उसे खिलाउंगी..फिर वह कहीं जाएगी. तो अब आप भी मान गए न मैं अब बड़ी हो गई...आखिरकार बुआ के घर आई इक नन्हीं परी !!

( इस पोस्ट की चर्चा मेरा मन मुस्काया (चर्चा मंच - 140) के अंतर्गत भी देखें )

28 टिप्‍पणियां:

  1. ये तो बहुत ख़ुशी की बात है..बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी27 अप्रैल, 2010

    बुआ के घर आई इक नन्ही परी...अब तो पाखी भी दीदी बन गई. आपको और आपकी बुआ दोनों लोगों को हार्दिक बधाई. अब बताओ कब खिला रही हो आप मिठाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी27 अप्रैल, 2010

    बुआ के घर आई इक नन्ही परी...अब तो पाखी भी दीदी बन गई. आपको और आपकी बुआ दोनों लोगों को हार्दिक बधाई. अब बताओ कब खिला रही हो आप मिठाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. ये तो शुभ समाचार सुनाया आपने...नन्हीं गुडिया को ढेर सारा प्यार व आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत बधाई ! अनन्त शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी बिटिया को बहुत बधाई.
    घर में बुआ इक परी जो लाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. तब तो पाखी की बल्ले-बल्ले है....गुडिया के साथ गर्मी की छुट्टियों में खूब धमाल करेगी हमारी पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  9. @ अभिलाषा & Rashmi Singh Aunty,

    जल्दी से मुँह खोलिए, नहीं तो मिठाई भाग जाएगी.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ Shahroz Aunty,

    वो तो है ही...तभी तो मजा आयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  11. ये तो बहुत ही शुभ समाचार है! अब तो पाखी तुम बहुत खुश होगी!

    जवाब देंहटाएं
  12. अक्षिता बेटे .. तुम्‍हें बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  13. आपको और आपकी बुआ दोनों लोगों को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. अरे वाह, बधाई हो दीदी को..पापा मम्मी बुआ को भी.


    अब तो छुट्टी में खूब मजा आयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. its tooooo good so where is our party huummmmm and thanks for the shabdshikhar dear love u so much ....aur apni gudiya ko meri taraf se dher sara pyar dena Ok Bye....

    जवाब देंहटाएं
  16. बेनामी27 अप्रैल, 2010

    badhai ho pakhi...
    ek chhoti si saheli aa gayi tumhari...
    khub khelna uske saath...

    जवाब देंहटाएं
  17. बधाई।
    अब आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं ।
    आप बड़े जो हो गए हो । है ना।

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बहुत बधाई ! अनन्त शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बहुत बधाई और आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनायें
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  20. बेनामी29 अप्रैल, 2010

    -------------------------------------
    mere blog par is baar
    तुम कहाँ हो ? ? ?
    jaroor aana...
    tippani ka intzaar rahega...
    http://i555.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बहुत बधाई....पाखी सच में अब तुम बड़ी हो गयी हो...दीदी जो बन गयी हो :):)

    जवाब देंहटाएं