सोमवार, अप्रैल 05, 2010

पाखी के जन्मदिन से जुड़े लिंक्स

25 मार्च को मेरे जन्म दिन पर तमाम लोगों ने बधाइयाँ और आशीष दिया। कुछ ब्लाग्स पर उस दिन मेरे जन्म दिन को लेकर पोस्ट भी लिखी गईं और बाद में कुछ ब्लाग्स पर इसकी चर्चा भी हुई. यह आप सभी का बड़प्पन और प्यार है. इन सभी ब्लाग्स के लिंक यहाँ साभार दे रही हूँ, ताकि इन्हें एक जगह सहेजा जा सके. यदि कोई लिंक इस सम्बन्ध में छूट गया हो तो जरुर बताइयेगा !!


आज अक्षिता का जन्मदिन है : हिंदी ब्लागरों के जन्मदिन

जन्म-दिवस पर पाखी के लिए उपहार : सरस पायस

नन्हीं-मुन्नी ब्लोगर अक्षिता को जन्म-दिन की शुभकामनायें : ताका-झाँकी


एक परिवार जिसके सभी सदस्य करते हैं ब्लागिंग : नव-सृजन

पाखी को जन्म-दिवस की बधाइयाँ : शब्द सृजन की ओर

हैप्पी बर्थडे टू पाखी : शब्द-शिखर

एक परिवार जिसके सभी सदस्य करते हैं ब्लागिंग : भड़ास

पाखी को जन्मदिन की बधाई : यदुकुल

आज (25 मार्च) मेरा जन्म-दिन है : पाखी की दुनिया

पाखी के जन्म-दिन की झलकियाँ : पाखी की दुनिया

मुस्कानों की सुंदर झाँकी : चर्चा मंच

**************************************************************

चलते-चलते एक नजर इधर भी....

मम्मी मेरी सबसे प्यारी : माँ

मम्मी मेरी सबसे प्यारी : शब्द-शिखर

मैं भी पढ़ना सीख रही हूँ : सरस पायस

मन ललचाती : नन्हा मन

ख़ुशियों की बरसात : चर्चा मंच





24 टिप्‍पणियां:

  1. are wahhh kya baat hai..

    .....बहुत खूब, लाजबाब !

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब पाखी. आप तो सबसे आगे निकलीं..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो पाखी पूरी ख़ुशियों की बरसात ही लेती आयी. प्यारे-प्यारे लिंक्स व पाखी की सुन्दर-सुन्दर फोटो.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर पाखी. अब एक ही जगह आपसे सम्बंधित ढ़ेर सारी जानकारी मिल गईं..

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारी पाखी है ही इतनी प्यारी की उसकी लोग चर्चा करते हैं..ढ़ेर सारी शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी को ढ़ेर सारा प्यार. सभी लिंक्स को आराम से खोलकर देखूँगा.

    जवाब देंहटाएं
  7. धन्यवाद. आप लोगों का आशीष ऐसे ही बना रहे.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह भाई वाह, अद्भुत..हर तरफ पाखी के ही जलवे हैं..नजर न लगे.

    जवाब देंहटाएं
  9. सोच रहे हैं कि हम भी अपने ब्लाग पर आपके बारे में कुछ लिखें.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ SR Bharti Uncle,
    धन्यवाद...जरुर अंकल जी. हमें इंतजार रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  11. बेनामी05 अप्रैल, 2010

    यह कम आपने बढ़िया किया पाखी जी. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामी05 अप्रैल, 2010

    इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. लिंक्स हो न हो हम तुम्हें ढूढ ही लेंगे.
    फिर भी बहुत अच्छा किया.

    जवाब देंहटाएं
  14. Der se hi sahi par janmdivas ki dheron shubkamnayen.

    जवाब देंहटाएं
  15. पाखी तो इत्ती प्यारी हैं कि बिना लिंक्स के भी खोज लें...प्यार व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. बधाई हो..इत्ती जगह पाखी ही पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी को ढ़ेर सारा प्यार. सभी लिंक्स को आराम से खोलकर देखूँगा.

    जवाब देंहटाएं