हैप्पी बर्थ-डे टू अपूर्वा। 
हमारी प्यारी सिस्टर अपूर्वा 27 अक्टूबर को पूरे चार साल की हो जाएँगी। 
अपूर्वा सिर्फ हमारी सिस्टर ही नहीं बेस्ट फ्रेंड भी हैं।  एक -साथ तो हम दोनों खूब धमाल और मस्ती करते हैं। 
 अपूर्वा के  हैप्पी बर्थ-डे पर आप सबका आशीष, स्नेह और प्यार तो मिलना ही चाहिये !!
तुम जियो हजारों साल 
साल के दिन हों पचास हजार 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें