सोमवार, मई 20, 2013

गर्मी की छुट्टियाँ

वाह, गर्मी की छुट्टियाँ। कितने बेसब्री से इंतजार रहता है इसका। 11 मई से हमारे स्कूल बन्द और अब धमाल और मस्ती। सोच रही हूँ कि इन हालिड़ेज़ में पूरा इलाहाबाद घूमूं। यहाँ पर कई हिस्टोरिकल प्लेसेज़ हैं, मुझे उनके बारे में जानना है। पर गर्मी इतनी ज्यादा है की दिन में घर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं पड़ती। सारा दिन घर में बीतता है और शाम को पार्क, मॉल, मार्केटिंग और मूवी।

 इन हालिड़ेज़ में हमने दो मूवी देखी - 'छोटा भीम  एंड थार्न आफ दि बाली' और 'गिप्पी'. छोटा भीम तो मेरा फेवरेट सीरियल भी है, इसका कोई पार्ट नहीं छोड़ती, फिर मूवी कैसे छोड़ देती। 


अभी सोच रही हूँ कि गर्मी में कहीं हिल स्टेशन पर घूमने चली जाऊँ, ताकि दिन भर ममा-पापा और अपूर्वा के साथ मस्ती कर सकूँ। 

5 टिप्‍पणियां: