बुधवार, फ़रवरी 27, 2013

नन्हीं ब्लागर अक्षिता ने बेटी बचाओ अभियान के लिए दी पाँच हजार रूपये की भेंट


(नन्हीं ब्लागर अक्षिता ने बेटी बचाओ अभियान के लिए दी हीरालाल यादव जी को पाँच हजार रूपये की भेंट)

(सर्वधर्म सद्भावना यात्रा के तहत बेटी बचाओ, वन बचाओ, भाईचारा बचाओ का सन्देश लेकर अरुणांचल प्रदेश से अमृतसर तक बिना सीट की साईकिल से यात्रा कर रहे हीरालाल यादव)

3 टिप्‍पणियां:

  1. शाबास पाखी, आप तो लोगों के लिए प्रेरणा बन रही हो। नेक पहल के लिए मुबारकवाद।

    जवाब देंहटाएं