गुरुवार, अगस्त 02, 2012

यह रही हमारी प्यारी राखी..

आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और स्कूल में भी हाली-डे है, सो दुगुनी मस्ती. इस दिन के लिए मैंने कई राखियाँ खरीदीं. ममा-पापा के लिए, अपनी बहन अपूर्वा के लिए. सुबह-ही-सुबह सबको मैंने राखी बाँधी. एक राखी अपने टेडी-बियर को भी बाँधी. बड़ा अच्छा लगा. अपूर्वा ने भी मुझे राखी बाँधी और ममा-पापा ने भी. ममा ने सबकी आरती उतारी और हमने खूब मिठाइयाँ खाई. मैं तो अपनी सिस्टर अपूर्वा को खूब प्यार करती हूँ और वह मुझे. मैंने उसे राखी बांधी तो उसने मुझे प्यारा सा हग दिया.
आज हमें ढेर सारी चाकलेट और आइसक्रीम भी मिली..वाह आपके भी मुँह में पानी आ रहा है न.आप सभी को रक्षा-बंधन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें.
***************************************************************



!! रक्षा बंधन पर्व की बधाइयाँ !!







7 टिप्‍पणियां: