सोमवार, मार्च 26, 2012

हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड के लिए वोट करें..


मेरी ममा श्रीमती आकांक्षा यादव हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड-2012 के लिए नामित हुई हैं. कृपया उन्हें एस.एम्.एस. द्वारा अपना मत देकर विजित बनायें. इसके लिए आपको 54242 पर HTW 73 लिखकर एस.एम्.एस. करना होगा.(HTW और 73 के बीच स्पेस जरुर दीजियेगा). यह प्रक्रिया 28 मार्च तक चलेगी. तदनुसार अपने मित्रों और परिवार-जनों को भी प्रेरित करें !!

7 टिप्‍पणियां: