गुरुवार, मार्च 22, 2012

विश्व जल दिवस : जल बचाएं

आज विश्व जल दिवस है. चलिए, आप सभी मेरे साथ संकल्प लें कि आज से और अभी से हम पानी को बर्बाद नहीं होने देंगें.
जल की हर बूंद हमारे जीवन और धरती के जीवन के लिए बहुत जरुरी है.

7 टिप्‍पणियां:

  1. वाकई इस ओर सभी को सोचने की जरुरत है. सुन्दर सन्देश.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
    इंडिया दर्पण की ओर से शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी ने तो अच्छी बात बताई..अब तो आपकी बात माननी ही पड़ेगी.

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी ने तो अच्छी बात बताई..अब तो आपकी बात माननी ही पड़ेगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया हैं. ऑस्ट्रेलिया का सामना वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 11 जुलाई को होगा. https://hs.news/usman-khawaja-and-marcus-stoinis-has-been-ruled-out-from-world-cup-2019/

    जवाब देंहटाएं