शुक्रवार, फ़रवरी 24, 2012

अंडमान को बाय-बाय..


पता ही नहीं चला कि अंडमान में कैसे दिन गुजर गए. .पूरे दो साल.. अब पापा का इलाहाबाद के लिए ट्रांसफर हो गया है. हम सब बहुत खुश हैं. खूब मस्ती से पैकिंग कर रहे हैं. अगले हफ्ते हम इलाहाबाद में होंगे. अंडमान में तो हमने खूब मस्ती की, खूब घूमे-फिरे.. अब इलाहाबाद की सैर करेंगें. अंडमान को बाय-बाय !!

11 टिप्‍पणियां:

  1. अब आपसे इलाहाबाद के बारे में जानने को मिलेगा...

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे, हम तो अंडमान आपके साथ घूम ही नहीं पाये...खैर, इलाहाबाद तो पास में है..वहीं घूमेंगे आपके साथ.

    जवाब देंहटाएं
  3. पर मुझे सुनकर अच्छा नहीं लगा की तुम अंडमान से जा रही हो , क्योंकि तुम्हारे ब्लॉग पर आकर मैंने पटना से ही वहां की सैर की है. बहुत अच्छा लगता था वहां के फोटो को देख कर, पर कोई बात नहीं अब इलाहबाद की सैर की जाएगी.मेरा के और दोस्त priyam ,(S /o Prakash Kr , Axis Bank ) भी अभी कुछ दिन पहले वहां से आया है. तुम्हारे एक फोटो में उसकी भी फोटो है.

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर प्रदेश में तुम्हारा स्वागत है. अब तुमसे मिलने जरुर आऊँगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रयाग की धरा पर आपका स्वागत है..

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Praveen Uncle,

    इलाहाबाद के बारे में तो बताउंगी ही, पर अभी भी अंडमान की कई तस्वीरें दिखानी बाकी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. @ Thanks RR rakesh Uncle, अब हमेशा आते रहिएगा...

    जवाब देंहटाएं
  8. @ समीर अंकल जी,

    पक्का..जब भी इधर आइयेगा, मुझे बताइयेगा. फिर खूब घूमेंगें और मस्ती करेंगें.

    जवाब देंहटाएं
  9. @ Sparsh,

    कोई बात नहीं, अब इलाहाबाद की सैर कराउंगी. प्रकाश अंकल भी अंडमान में ही पोस्टेड थे थे और मेरे बर्थ-डे पर सपरिवार आए थे. उसी समय की फोटो में शिवम् भी दिख रहा है.

    जवाब देंहटाएं