बुधवार, जनवरी 11, 2012

मेरा दाँत (tooth) खो गया...


आजकल मैं बहुत टेंशन में हूँ. मेरा एक मिल्की दाँत ( Milky tooth) कई दिनों से हिल रहा था. मैं भी उसे अपनी जीभ से खूब परेशान करती और सोचती थी कि यह कब बाहर निकलेगा ? मैं अपना दाँत हाथों में लेकर खुद देखना चाहती थी. पर सब गड़बड़ हो गया.

कल क्लास-रूम में टिफिन के बाद जब मैं पानी पी रही थी तो मुझे लगा कि मेरा दाँत नहीं है. मैं तो बहुत डर गई कि कहीं यह मेरे पेट में तो नहीं चला गया. ममा स्कूल में लेने आईं तो उन्हें बताया, फिर ममा ने फोन पर पापा को आफिस में बताया. अपने पहले ही मिल्की टूथ को मैं देख भी नहीं पाई और अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि वह दाँत कहाँ चला गया...??

10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.....
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  2. koi baat nahi...next teeth ko khone na dena :) itni choti si sweet si blogger se milkar khushi hui :)
    Welcome to मिश्री की डली ज़िंदगी हो चली

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी की दांत खो गई ...रोचक प्रसंग

    जवाब देंहटाएं
  5. कोई बात नहीं, अब नया टीथ आयेगा..उससे भी अच्छा. खुश रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  6. कोई बात नहीं, अब नया टीथ आयेगा..उससे भी अच्छा. खुश रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  7. चिंता की कोई बात नहीं. यह स्वाभाविक प्रक्रिया है, फिर आ जायेंगें.

    जवाब देंहटाएं
  8. कोई चिन्ता की बात नहीं नया दांत आ जायेगा..
    आपको शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं