मंगलवार, जनवरी 10, 2012

बीस रूपये के नोट के पीछे किस जगह की फोटो है ??

आपने कभी 20 रूपये का नोट ध्यान से देखा है. नहीं ना, तो फिर इसका पिछला हिस्सा ध्यान से देखिए. इस पर समुद्र, लाइट-हॉउस और नारियल के पेड़ दिख रहे होंगें. आपको पता है, 20 रूपये की नोट के पीछे अंकित यह फोटो अंडमान में स्थित नार्थ-बे आइलैंड की है. यहाँ का बीच और लाइट-हॉउस बहुत खूबसूरत लगते हैं।


दक्षिण अंडमान की सबसे ऊँची चोटी माउन्टेन हेरियट से इसे देखना तो और भी शानदार लगता है.

9 टिप्‍पणियां:

  1. आज आपने मेरा सामान्य ज्ञान बहुत बढ़ा दिया।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ...हमें तो एक नई बात जानने को मिली ,धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन अभिव्यक्ति....
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर अभिव्यक्ति है।

    जवाब देंहटाएं
  5. नई जानकारी..अभी बीस रूपये का नोट चेक करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. नई जानकारी..अभी बीस रूपये का नोट चेक करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी ने तो जानकारी में इजाफा कर दिया. अच्छा लगा कि आप वहाँ पर घूमी भी हैं.

    जवाब देंहटाएं