रविवार, जनवरी 01, 2012

नए साल का पहला दिन..


नए साल-2012 का पहला दिन तो खूब मस्ती से बीता. स्कूल की छुट्टियाँ, उस पर से संडे का दिन..सो सबकी छुट्टियाँ.

आज दिन भर मैं खूब घूमी और जब थक गई तो पहुंची अपने फेवरेट फार्चून बे रिसोर्ट. यह अंडमान का एकमात्र 4-स्टार होटल है.

वैसे भी हर संडे को हमारा लंच यहाँ पक्का है, यदि हम पोर्टब्लेयर में हैं.

यहाँ बाहर बैठकर ठंडी हवा में ऱोस आइलैंड और नार्थ-बे आइलैंड को देखना बहुत खूबसूरत लगता है. यहाँ लगी हाथ में तीर-धनुष लिए 'जारवा' की यह स्टैचू तो मुझे बहुत अच्छी लगती है.

यहाँ का खाना काफी लजीज होता है. कभी भी यहाँ आयें तो इनका बुफे-सिस्टम ट्राई करें. एक साथ ढेर सारी वैरायटी... और हम बच्चों को चाहिए ही क्या.


ममा-पापा और अपूर्वा के साथ घूमना वाकई मजेदार रहा..पता ही नहीं चला कि नए साल का पहला दिन कैसे बीत गया. अभी शाम को तो बीच पर भी मस्ती करनी है..तब तक बाय-बाय.

!! आप सभी लोगों को नए साल पर फिर से ढेर सारी बधाइयाँ और प्यार !!





















17 टिप्‍पणियां:

  1. फुलटॉस मस्ती के लिये बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  2. पाखी का नव-वर्ष का पहला दिन तो बहुत खूबसूरत रहा...आपको और अपूर्वा को नव-वर्ष पर ढेरों बधाई और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. सारी फोटुयें भी बढ़िया हैं...एकदम नेचुरल.

    जवाब देंहटाएं
  4. Very Good !

    आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
    ---------------------------------------------------------------
    कल 02/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. नववर्ष मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  6. आप ऐसे ही हर दिन खुश रहें और मस्ती करते रहें ...

    जवाब देंहटाएं
  7. नया अब साल आया है, नया फिर साल आयेगा..
    तेरा जुनून है जिंदा..सदा खुशियाँ ही पायेगा..आप ऐसे ही हर दिन खुश रहें और मस्ती करते रहें ..

    जवाब देंहटाएं
  8. enjoy karo khoob!!

    नव वर्ष पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें।

    -समीर लाल

    जवाब देंहटाएं
  9. इसे कहते हैं, शुभारम्भ अच्छा तो पूरा साल अच्छा..खूब मस्ती करें आप और खूब नाम भी कमायें.

    जवाब देंहटाएं
  10. ..मुंह में पानी भी आ गया..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  11. नए साल को तो अपने बहूत अच्छी तरह से मनाया है.
    .नववर्ष आपके जीवन में अपार खुशिया लेकर आये....

    जवाब देंहटाएं
  12. नववर्ष की शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  13. हैप्पी न्यू इयर ...यह मस्ती सारे साल जारी रखना.

    जवाब देंहटाएं
  14. बेनामी07 जनवरी, 2012

    masti masti and masti
    bachpan ke din hote hain isliye hai
    happy new year pakhi

    mere blog par bhi aaiyega
    umeed kara hun aapko pasand aayega
    http://iamhereonlyforu.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  15. नव वर्ष आपके खाते में और भी उपलब्धियां और सम्मान दर्ज करे. शुभकामनाओं सहित.

    जवाब देंहटाएं