बुधवार, नवंबर 09, 2011

अक्षिता (पाखी) को 'बाल-दिवस' पर 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'

आप सभी लोगों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2011 हेतु मेरा नाम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Child Award) हेतु चयनित हुआ है. यह पुरस्कार मुझे 'कला और ब्लागिंग' (Excellence in the Field of Art and Blogging) के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए बाल दिवस, 14 नवम्बर 2011 को विज्ञानं भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीर्थ जी द्वारा दिया जायेगा. इसके तहत मुझे 10,000 रूपये नकद राशि, एक मेडल और प्रमाण-पत्र दिया जायेगा.

फ़िलहाल मैं लखनऊ में हूँ और 14 नवम्बर को दिल्ली में यह सम्मान ग्रहण करने के बाद 16 नवम्बर को पोर्टब्लेयर लौट रही हूँ.

इस उपलब्धि पर आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह की आकांक्षी हूँ !!

26 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत - बहुत बधाई पाखी!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत - बहुत बधाई पाखी , अपने सत्कर्म द्वारा सदैव ऐसे ही यश प्राप्त करती रहो , हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आ हा पाखी जी आप तो पहले से ही खूब रंग जमा रही हैं । अब यह पुरस्कार भी । बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार ।

    जवाब देंहटाएं
  4. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ..

    जवाब देंहटाएं
  5. इस शानदार उपलब्धि के लिए अक्षिता एवं उसके मम्‍मी-पापा को ढ़ेर सारी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह भई वाह....... बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी पोस्ट आज taabardunia.blogspot.com
    प्रस्तुत की गई है .....कृपया पधारें

    जवाब देंहटाएं
  8. Its matter of Pride for Hindi-BLogging...Congts. to Akshita & KK ji-Akanksha ji for such inspiration.

    जवाब देंहटाएं
  9. मेरी तरफ से भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  10. कल 14/11/2011को आपका ब्लॉग नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत स्नेह और बधाईयाँ... पाखी....

    जवाब देंहटाएं
  12. इत्ती सी उम्र और इतनी बड़ी कामयाबी. अक्षिता (पाखी) जी ने तो ब्लागिंग को सरकारी स्तर पर भी मान्यता दिला दी. आखिर पहली हिंदी-ब्लागर जिसने ब्लागिंग के लिए कोई पुरस्कार राजकीय स्तर पर हासिल किया. नेशनल चाइल्ड अवार्ड के लिए ढेरों शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  13. कला और ब्लागिंग के लिए पाखी बिटिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर चाचू की तरफ से खूब बधाई और प्यार. आपकी हर उपलब्धि हमें गर्व से भर देती है.

    जवाब देंहटाएं
  14. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा धन्यवाद और प्यार भी. बस ऐसे ही अपना स्नेह बनाये रखियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. इसे कहते हैं 'पूत के पांव पालने में' ..नन्हीं अक्षिता को इस गौरवमयी उपलब्धि पर खूब सारी बधाई और प्यार.

    जवाब देंहटाएं