सोमवार, अक्तूबर 10, 2011

कैसी है मेरी मेहंदी

दशहरे की छुट्टियाँ ख़त्म, फिर से स्कूल. पर इन छुट्टियों में मैंने तो खूब मस्ती की.

पार्क घूमती, रेस्तरां में खाना खाती, माँ दुर्गा की मूर्तियाँ देखती, बैलून फुलाती और उड़ाती, सिस्टर तन्वी के साथ खूब मस्ती...और यह मेहंदी भी तो.

ये देखिए...कैसी लग रही है मेरी मेहंदी. खूब चढ़ी है ना.

17 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ...पाखी की मेंहदी तो बहुत ही सुन्दर लग रही है ,किसने लगाई ....?

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर लग रही है|

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी ने हाथों पर मेंहदी रचाई है,
    इन हाथों से मन में गुदगुदी मचाई है!

    जवाब देंहटाएं
  4. मेंहदी तो अच्छी है ,दोनों हाथों पर एक साथ लगवाने के बाद अपनी सेवा खूब करवाई होगी।

    जवाब देंहटाएं
  5. @ REkha Aunty,

    धन्यवाद..यह मेहंदी लगाई इक ब्यूटी-पार्लर वाली आंटी ने.

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Patali Ji,

    Thanks a lot.

    @ Ravendra Uncle,

    आपके इन प्यार भरे शब्दों के लिए प्यार और आभार.

    जवाब देंहटाएं
  7. @ Praveen Uncle,

    Thanks a lot.

    @ Mathur Dada ji,

    यह तो सच्ची बात कही आपने. काफी देर तक तो मैं दोनों हाथों से कुछ भी काम नहीं कर सकी.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाकई, पाखी के हाथों में तो मेहंदी खूब जँच रही है. पाखी और तन्वी को प्यार और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर मेंहदी....पाखी

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह पाखी जी, यह तो खूब फब रही है. मेहंदी से भला किसे न प्यार हो.

    जवाब देंहटाएं
  11. ममा और तन्वी ने लगवाया कि नहीं..

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूबसूरत..पर प्यारी पाखी से ज्यादा नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपकी मेहन्दी ने तो हमारा मन मोह लिया बेटू जी.

    जवाब देंहटाएं
  14. मनभावन लगी आपकी मेहंदी बिटिया रानी जी.

    जवाब देंहटाएं
  15. आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..ममा से कहकर 'काला टीका' भी तो लगायें. बड़ी प्यारी लग रही है.

    जवाब देंहटाएं