शनिवार, जुलाई 30, 2011

ममा का जन्मदिन आया...

आज 30 जुलाई को ममा का जन्म-दिन है. आज तो पार्टी वाला मस्ती भरा दिन है. मेरी भी छुट्टी और पापा की भी. आज तो खूब धमाल करेंगें. तन्वी तो पहली बार ममा के बर्थ-डे पर है. फिर हम तो चले आज ममा का हैपी बर्थ-डे सेलिब्रेट करने. और चलते-चलते यह बाल-गीत....



प्यारा-प्यारा दिन ये आया,
ममा का जन्मदिन लाया।
ढेर सारी केक-मिठाई,
और खूब चाकलेट लाया।




ममा ने काटा बर्थ-डे केक,
फूँक मार मोमबत्ती बुझाई।
सबने गाया हैप्पी बर्थ-डे,
जन्मदिन की दी बधाई।



रंग-बिरंगे प्यारे-प्यारे,
सजे हुए गुब्बारे न्यारे।
मस्ती करूँ, धमाल करूँ,
गिफ्ट मिले हैं कितने सारे।



मैंने तो एक कार्ड बनाया,
फूलों से फिर उसे सजाया।
ममा को दी खूब बधाई,
ममा ने फिर गले लगाया।

18 टिप्‍पणियां:

  1. प्यारा-प्यारा दिन ये आया,
    ममा का जन्मदिन लाया।
    ढेर सारी केक-मिठाई,
    और खूब चाकलेट लाया।

    ....बहुत सुन्दर प्रस्तुति ....बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी ममा को जन्म-दिन पर ढेरों शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारे लिए भी केक रखियेगा पाखी जी..

    जवाब देंहटाएं
  4. मैंने तो एक कार्ड बनाया,
    फूलों से फिर उसे सजाया।
    ममा को दी खूब बधाई,
    ममा ने फिर गले लगाया। ...vah, bahut pyari kavita, badhai.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी मम्मी का जन्मदिन है, फिर तो आज आप खूब मस्ती करेंगीं...हमारी तरफ से भी बधाइयाँ दीजियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  8. तुमने अपनी मम्मा के लिये बहुत ही प्यारा सा कार्ड बनाया है...I'm sure आंटी बहुत ही खुश हुई होंगी... मेरी ओर से भी आंटी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देना.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको और आपकी ममा को बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी मम्मी का जन्मदिन है, फिर तो आज आप खूब मस्ती करेंगीं...हमारी तरफ से भी बधाइयाँ दीजियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम्हारा कार्ड बेहद अच्छा लगा । तुम सब को अपनी माँ का जन्म दिन मुबारक ।

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और स्नेह के लिए आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  13. मस्ती करूँ, धमाल करूँ,
    गिफ्ट मिले हैं कितने सारे।

    ......कुछ गिफ्ट हमें भी तो देना.

    जवाब देंहटाएं
  14. आप जियो हज़ारों साल,
    साल के दिन हों पचास हज़ार
    ये दिन आये बारम्बार,
    आये आपके जीवन में बहार !

    सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे आकांक्षा यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं