गुरुवार, मई 12, 2011

आकाशवाणी पर भी गूंजेगी पाखी की मासूम बातें


आज मैं पहली बार रेडियो-रिकार्डिंग के लिए गई, आकाशवाणी पोर्टब्लेयर में. यह पोर्टब्लेयर रेडियो स्टेशन में दोपहर में 12 बजे से स्टार्ट हुई और 12:20बजे तक चली. पहले तो मुझे समझ में ही नहीं आ रहा था कि यह कैसे होगा, पर जब वहाँ गई तो खूब मजा आया. ललिता डिग्गा आंटी ने मुझे ढेर सारे सवाल पूछे और मैंने बता दिए- मेरे स्कूल का नाम, मेरी क्लास, ममा-पापा और तन्वी की बातें, मेरी हाबी, मेरा ब्लॉग ..और अपनी प्यारी राइम भी तो मैंने सुनाई...के. जी. -I से हम लोगों को हिंदी भी पढाई-सिखाई जा रही है. अभी एक महीने क्लास चला तो खूब सारी हिंदी राइम टीचर जी ने सुनाई. यह वाली राइम तो मैंने रेडियो पर भी रिकार्ड कराई-

सा-रे-गा-मा गाएंगें
गाँधी पार्क जायेंगें.
चिड़ियाघर में भालू है
हम उससे डर जायेंगें.

ABCD भूले हैं
मरीना-पार्क में झूले हैं.
अंकल के संग जायेंगें
भेल-पूरी खायेंगें.


खूब देर तक वो मेरे से सवाल पूछतीं, मेरी छुट्टियों के बारे में, घूमने के बारे में, बीच पर मस्ती के बारे में, मेरी फेवरेट चीजें..और भी बहुत कुछ. मेरी यह रिकार्डिंग 'बाल-जगत' के तहत 15 मई, 2011, संडे को सुबह 8:45 पर पोर्टब्लेयर रेडियो स्टेशन पर सुनाई जाएगी, फिर तो मैं भी अपनी आवाज़ रेडियो पर सुनूगी...मैं तो उस दिन के लिए सोच कर अभी से बहुत एक्साइटेड हूँ.






24 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया पाखी बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. पाखी बिटिया को ढेर सारी बधाईयाँ और जैसे ही प्रसारण हो वह भी ब्लॉग में जरूर डालना हम भी आपकी तरह बहुत ज्यादा excited हैं :)
    आशीर्वाद...

    जवाब देंहटाएं
  3. @ Roshani Aunty,

    Thanks..Blog par Jarur dalungin.

    जवाब देंहटाएं
  4. beta aap to bahut guni hain .aapko bahut bahut badhai
    ashirvad
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे वाह , पाखी अभी से कलाकार बन गई । बधाई । हम भी सुनाना ।

    जवाब देंहटाएं
  6. हमारी प्यारी-सी नन्ही-सी पाखी बिटिया को बहुत-बहुत बधाई हो.अब पाखी रेडियों पर दो-चार अवार्ड जरुर लेंगी.ऐसा हमें विश्वास है.अब सेलिब्रेटी बन जाएगी. मेरा आटोग्राफ पेंडिग रहा. देखते हैं कब दोंगी? बहुत सारे प्यार के साथ शुभकामनाये और अपने नाचीज़ अनपढ़ अंकल के लिए हिंदी का विजेट लगने का भी धन्यवाद स्वीकार करों बेटा.
    अगर आप चाहे तो मेरे इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग कर सकते हैं. आप द्वारा दी दो आँखों से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती हैं. क्या आप किन्ही दो व्यक्तियों को रोशनी देना चाहेंगे? नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें क्या है आपकी नेत्रदान पर विचारधारा?

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी को बधाई! और उस के मम्मी पापा को भी।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छी शुरुआत है .रेडिओ से पर्मार्जन होता है भाषा का हौसला मिलता है बोलने का ,पुनर्बलीकरण(री -इन्फोर्समेंट )मिलता है ।
    अ से अनार आ से आम ,
    चुन मून कर लो अपना काम ,
    इ से इमली ई से ईख ,
    चुनमुन भैया कुछ तो सीख .

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया|बहुत बहुत बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  10. हम तो खुद ही अपनी आवाज रिकॉर्ड करके सुनते हैं। जब सुनते हैं तो लगता है कि इस आवाज को कोई दूसरा ना सुन ले।
    तुम्हारी आवाज को रेडियो पर प्रसारित किया जायेगा। मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छी खबर है पाखी .....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. हमारी प्यारी-सी नन्ही-सी पाखी बिटिया को बहुत-बहुत बधाई हो.अब पाखी रेडियों पर दो-चार अवार्ड जरुर लेंगी.ऐसा हमें विश्वास है.अब सेलिब्रेटी बन जाएगी. मेरा आटोग्राफ पेंडिग रहा. देखते हैं कब दोंगी? बहुत सारे प्यार के साथ शुभकामनाये और अपने नाचीज़ अनपढ़ अंकल के लिए हिंदी का विजेट लगने का भी धन्यवाद स्वीकार करों बेटा

    अगर आप चाहे तो मेरे इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग कर सकते हैं. आप द्वारा दी दो आँखों से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती हैं. क्या आप किन्ही दो व्यक्तियों को रोशनी देना चाहेंगे? नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें क्या है आपकी नेत्रदान पर विचारधारा

    जवाब देंहटाएं
  13. इससे खुशनुमा रविवार और क्या होगा, जिसकी शुरूआत आकाशवाणी पर पाखी की आवाज सुनकर हो, बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी मजे होरहे हैं एक बार फिर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  15. प्रिय दोस्तों! क्षमा करें.कुछ निजी कारणों से आपकी पोस्ट/सारी पोस्टों का पढने का फ़िलहाल समय नहीं हैं,क्योंकि 20 मई से मेरी तपस्या शुरू हो रही है.तब कुछ समय मिला तो आपकी पोस्ट जरुर पढूंगा.फ़िलहाल आपके पास समय हो तो नीचे भेजे लिंकों को पढ़कर मेरी विचारधारा समझने की कोशिश करें.
    दोस्तों,क्या सबसे बकवास पोस्ट पर टिप्पणी करोंगे. मत करना,वरना......... भारत देश के किसी थाने में आपके खिलाफ फर्जी देशद्रोह या किसी अन्य धारा के तहत केस दर्ज हो जायेगा. क्या कहा आपको डर नहीं लगता? फिर दिखाओ सब अपनी-अपनी हिम्मत का नमूना और यह रहा उसका लिंक प्यार करने वाले जीते हैं शान से, मरते हैं शान से
    श्रीमान जी, हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु सुझाव :-आप भी अपने ब्लोगों पर "अपने ब्लॉग में हिंदी में लिखने वाला विजेट" लगाए. मैंने भी लगाये है.इससे हिंदी प्रेमियों को सुविधा और लाभ होगा.क्या आप हिंदी से प्रेम करते हैं? तब एक बार जरुर आये. मैंने अपने अनुभवों के आधार आज सभी हिंदी ब्लॉगर भाई यह शपथ लें हिंदी लिपि पर एक पोस्ट लिखी है.मुझे उम्मीद आप अपने सभी दोस्तों के साथ मेरे ब्लॉग एक बार जरुर आयेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.
    क्या ब्लॉगर मेरी थोड़ी मदद कर सकते हैं अगर मुझे थोडा-सा साथ(धर्म और जाति से ऊपर उठकर"इंसानियत" के फर्ज के चलते ब्लॉगर भाइयों का ही)और तकनीकी जानकारी मिल जाए तो मैं इन भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने के साथ ही अपने प्राणों की आहुति देने को भी तैयार हूँ.
    अगर आप चाहे तो मेरे इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग कर सकते हैं. आप द्वारा दी दो आँखों से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती हैं. क्या आप किन्ही दो व्यक्तियों को रोशनी देना चाहेंगे? नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें क्या है आपकी नेत्रदान पर विचारधारा?
    यह टी.आर.पी जो संस्थाएं तय करती हैं, वे उन्हीं व्यावसायिक घरानों के दिमाग की उपज हैं. जो प्रत्यक्ष तौर पर मनुष्य का शोषण करती हैं. इस लिहाज से टी.वी. चैनल भी परोक्ष रूप से जनता के शोषण के हथियार हैं, वैसे ही जैसे ज्यादातर बड़े अखबार. ये प्रसार माध्यम हैं जो विकृत होकर कंपनियों और रसूखवाले लोगों की गतिविधियों को समाचार बनाकर परोस रहे हैं.? कोशिश करें-तब ब्लाग भी "मीडिया" बन सकता है क्या है आपकी विचारधारा?

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह पाखी, आप तो कमाल की निकलीं. आपकी प्रतिभा यूँ ही प्रस्फुटित होती रहे..बधाई.

    जवाब देंहटाएं