रविवार, मई 01, 2011

अक्षिता (पाखी) को बेस्ट बेबी ब्लागर अवार्ड





कल देर शाम हिंदी भवन, दिल्ली में 'हिंदी साहित्य निकेतन', परिकल्पना डाट काम, और नुक्कड़ डाट काम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मलेन में मुझे 'बेस्ट बेबी ब्लागर अवार्ड' का ख़िताब मिला. यह पुरस्कार उत्तरांचल के मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा दिया गया. मेरा मन तो कार्यक्रम में जाने का था, पर पायलट लोगों की हड़ताल के चलते ऐनवक्त पर फ्लाईट कैंसिल हो जाने के चलते मैं वहाँ जा न सकी. मेरा सम्मान वहाँ चाचू अमित कुमार यादव जी ने ग्रहण किया.

इसके लिए 'हिंदी साहित्य निकेतन'के डा. गिरिजाशरण अग्रवाल दादा जी, परिकल्पना डाट काम के श्री रवीन्द्र प्रभात अंकल जी और नुक्कड़ डाट काम के श्री अविनाश वाचस्पति अंकल जी के साथ-साथ आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह के लिए ढेर सारा प्यार और आभार !!

उन सभी अंकल और आंटी जी लोगों को भी बधाई, जिन्हें इस सम्मलेन में अवार्ड मिले !!

(अन्य फोटोग्राफ का नजारा यहाँ लें)

55 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब पाखी! अवार्ड के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको बहुत बहुत मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  3. कल हम भी इस अवसर पर गए थें, कुछ फोटो भी लिए और काफी ब्लोगरों से मुलाकात का अवसर मिला. कार्यक्रम में जब पाखी का नाम पुकारा गया था और उसके बारें में विवरण बताया गया था. तब सबकी नजरें पाखी और सिर्फ पाखी को देखना चाहती थीं. अफ़सोस पाखी पहुँच नहीं सकी. लेकिन कोई बात नहीं, फिर कभी.....सही. पाखी को बेस्ट बेबी ब्लागर अवार्ड के लिए बहुत-२ बधाई हो. आगे भी बहुत सारे अवार्ड पाखी को मिले. इन्ही कामनाओं के साथ...........

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी बिटिया को बहुत बहुत बधाई... हम भी मिलना चाहते थे, जब नाम बुलाया गया तो ख़ुशी के मरे खड़े हो गए, परन्तु तभी पता चला की पायलेट्स की हड़ताल के चलते नहीं आ पाई हैं तो थोड़ी निराशा हाथ लगी... कोई बात नहीं... फिर कभी सही... :-)

    भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बधाई ।
    नहीं आ पाए कोई बात नहीं । यहाँ इत्ती गर्मी है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी बिटिया तो खूब नाम कमा रही है...बहुत आशीष...बधाई. चलो चलो, मिठाई खिलवाओ अब तो!!

    जवाब देंहटाएं
  7. बधाई. I was also in the event.

    आपका स्वागत है.
    दुनाली चलने की ख्वाहिश...
    तीखा तड़का कौन किसका नेता?

    जवाब देंहटाएं
  8. हमारी भी बधाई पाखी को ...

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको बहुत बहुत मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  10. बधाई और शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  11. @ Runjhun,
    @ Pravin Uncle,
    @ Yogendra Uncle,
    @ Akhtar Uncle,

    Thanks for ur sweet wishes and blessings.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ Ramesh Uncle,

    चलिए आप लोगों ने मुझे इतना प्यार तो दिया, मेरे बारे में सोचा. अपना स्नेह यूँ ही बनाये रखें, मुलाकात तो होगी ही.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ Shah Nawaz Uncle,

    मैं भी आप सभी से मिलना-देखना चाहती थी, पर कोई बात नहीं फिर कभी मुलाकात जरुर होगी.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ Daral Dada ji,

    गर्मी तो है, पर AC भी तो होगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. @ Samir Uncle ji,

    Thanks..मिठाई तो आपको सबको खिलानी होगी, आखिर आप सबसे अच्छे वाले अंकल जो हो.

    जवाब देंहटाएं
  16. @ M. Singh Uncle,
    @ Sunil Uncle,
    @ Dipak Uncle,
    @ kashavi,
    @ Unmukt Uncle,
    @ Archana Aunty,

    आप सभी के शुभाशीष और स्नेह के लिए आभार और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  18. hum intzar kar rahe the smaroh me ki aaj to mil ke ayenge pakhi s e
    par pata chala hartal ke karan nahi aa saki

    जवाब देंहटाएं
  19. अवार्ड के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. जानकर दुःख हुआ कि पायलटों की हड़ताल के चलते फ्लाइट कैंसिल हो जाने के चलते आप कार्यक्रम में न पहुँच सकी. खैर, सम्मान प्राप्त होने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  21. हमारी प्यारी अक्षिता (पाखी) को बेस्ट बेबी ब्लागर अवार्ड मिला, जानकर प्रसन्नता हुई. अब तो मिठाई भी मिलनी चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  22. आप जीवन में नित्य नई ऊँचाइयों को छुओ. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  23. आप जीवन में नित्य नई ऊँचाइयों को छुओ. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  24. बेनामी02 मई, 2011

    बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई
    http://baal-mandir.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  25. बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई
    http://baal-mandir.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  26. अरे पाखी बिटिया , दादू तो समीर अंकल बने हैं । हम तो अभी ताऊ ही हैं । हा हा हा !

    जवाब देंहटाएं
  27. दादा और दादी जी की तरफ से भी इस उपलब्धि पर पाखी को ढेर सारी बधाइयाँ और प्यार भरी आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत बहुत बधाई पाखी ...

    जवाब देंहटाएं
  29. Bahut Bahut badhai Paakhi. jeevan mein aur bhi lambi udaane bharo, aur bhi bulandion par pahuncho. Yahi shumbkamnayen - aashirvaad hai !

    जवाब देंहटाएं
  30. पाखी बिटिया के प्रति आप सभी के स्नेहाशीष के लिए आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  31. पाखी बिटिया को अवार्ड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  32. पक्षी को मुबारक. नन्हे हनथो में इस अवार्ड को देखने का मन है

    जवाब देंहटाएं
  33. श्रीमान जी, मैंने अपने अनुभवों के आधार ""आज सभी हिंदी ब्लॉगर भाई यह शपथ लें"" हिंदी लिपि पर एक पोस्ट लिखी है. मुझे उम्मीद आप अपने सभी दोस्तों के साथ मेरे ब्लॉग www.rksirfiraa.blogspot.com पर टिप्पणी करने एक बार जरुर आयेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.

    जवाब देंहटाएं
  34. अरे वाह मॆ यहा पहली बार आई..पर वाऊ तुस्सी गेट हो :)

    जवाब देंहटाएं
  35. इसे कहते हैं पूत के पांव पालने में. नन्हीं अक्षिता को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  36. के.के. जी और आकांक्षा जी ने बिटिया पाखी को जो संस्कार और परिवेश दिया है, वाकई अनुकरणीय है. उन्हें श्रद्धावत नमन. .

    जवाब देंहटाएं
  37. पाखी बिटिया...बेस्ट बेबी ब्लागर अवार्ड के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं