गुरुवार, मार्च 17, 2011

रंग-बिरंगी होली आई...


होली का त्यौहार आने वाला है. अंडमान में मेरी यह दूसरी होली है. पर तन्वी की तो अभी यह पहली ही होली है. स्कूल की छुट्टियाँ भी हो चुकी हैं और यहाँ अंडमान में खूब बारिश हो रही है. यह महीना तो मेरे लिए वैसे भी महत्वपूर्ण है. होली के ठीक पाँच दिन बाद 25 मार्च को मेरा जन्मदिन जो है. इस होली पर आप सभी को पापा की होली पर लिखी यह बाल-कविता शेयर करती हूँ-

होली आई, होली आई
रंग-बिरंगी होली आई
आओ पाखी, आओ तन्वी
मिलजुल सभी मनाएं होली।

पाखी ने भर ली पिचकारी
आई है अब किसकी बारी
उसने सबको ही रँग डाला
लाल, गुलाबी, नीला, काला।

आई अब गुलाल की बारी
संग में गुझिया की तैयारी
सब मिलकर गुझिया खाएं
पाठ प्यार का रोज पढ़ाएं।

मिलजुल बन जाएं हमजोली
ऐसी प्यारी है यह होली।
***********************************************************************************
...इस होली पर यह ध्यान देना भी न भूलियेगा !!

अब बारी है होली पर आप सबके आशीर्वाद और ढेर सरे प्यार की..मेरे और तन्वी दोनों के लिए !!

24 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह, होली पर क्या सन्देश दिया है
    पानी बचाओ।

    जवाब देंहटाएं
  2. होली की बहुत बहुत बधाई पापा ने तो होली का रंग भी जमा दिया......

    जवाब देंहटाएं
  3. हेलो पाखी, कैसी हो....
    आज बहुत दिन बाद कमेन्ट कर रहा हूँ....हालाँकि ब्लॉग पर लगातार आता रहा....बस यूँ ही कमेन्ट करना कम कर दिया है....
    खैर, होली अच्छे से मनाना.... तन्वी को थोडा ही रंग लगाना ...छोटी है न अभी...:)
    मम्मी-पापा को भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी ने भर ली पिचकारी
    आई है अब किसकी बारी

    मैं भी आ रहा हूँ होली खेलने ...रंग लेकर आप तैयार रहें ...आपको होली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर..होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यारी सी पाखी को होली की बहुत बहुत बधाई .तन्वी की इस पहली होली पर क्या धमाल मचा रही हो ? :)बताना ज़रूर.

    और हाँ काश!सब लोग तुम्हारे जल संचय के नेक संदेश को समझ सकें!

    With love to you and sweet Tanavi -

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर कविता । और सुन्दर सन्देश भी ।
    बस रंगों से ही मनाएं होली ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे,बहुत सुन्दर होली| होली पर आप को और आप के परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  9. पाखी ने भर ली पिचकारी
    आई है अब पाखी की बारी
    उसने खुद को ही रँग डाला
    लाल, गुलाबी, नीला, काला।
    मम्मी-पापा को भी होली की ढेर सारी शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  10. धूम मचा के होली खेले, आज हमारी पाखी।

    जवाब देंहटाएं
  11. बेटू....रंग तो लाओ...खूब खेलें.

    जवाब देंहटाएं
  12. होली पर अच्छा सन्देश है पाखी,
    होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ .

    जवाब देंहटाएं
  13. तुम्हारे पापा की कविता तुम दोनों बहनों के लिए बहुत सुन्दर है.तुम लोगों को होली की हार्दिक मुबारकवाद एवं आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी बेटू ,तन्वी और उनके मम्मी पापा को रंग पर्व की बधाइयां !

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह ....बहुत खूब ...आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

    जवाब देंहटाएं
  16. पाखी ने भर ली पिचकारी
    आई है अब किसकी बारी....

    Happy Holi Pakhi Beta ..!

    जवाब देंहटाएं
  17. रंग के त्यौहार में
    सभी रंगों की हो भरमार
    ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
    यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।

    आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......

    होली की खुब सारी शुभकामनाये........

    सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  18. आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  19. आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

    देर से कहने के लिए माफ़ी चाहूँगा !

    जवाब देंहटाएं
  20. मिलजुल बन जाएं हमजोली
    ऐसी प्यारी है यह होली।

    ...Sundar kavita..badhai.

    जवाब देंहटाएं
  21. देर से आने के लिए माफ़ी..होली की असीम मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  22. हा..हा..हा..मजेदार. ..खूब रंग आया जी.

    जवाब देंहटाएं