मंगलवार, फ़रवरी 22, 2011

चल मेरे हाथी...


पिछले रविवार को मैं ममा-पापा और तन्वी के साथ हैवलाक घूमने गई थी तो वहाँ एलीफैंट-राइडिंग का भी मजा लिया. पहले जो जब मुझे पता चला कि संडे को राधानगर बीच पर एलीफैंट-राइडिंग नहीं होती है तो मैं बहुत उदास हो गई. फिर पापा ने वहाँ के DFO अंकल से बात करके एलीफैंट-राइडिंग की व्यवस्था कराई.

यह तो मेरी पहली एलीफैंट-राइडिंग थी, सो डर भी लग रहा था की कहीं हाथी-राजा मुझे गिरा न दें.

पर ममा-पापा के रहते डर कैसा...

महावत जी भी तो साथ-साथ चल रहे थे..

कित्ता मजा आ रहा है जंगल के बीच से गुजरते हुए...और हाथी के बड़े-बड़े कान देखकर तो और भी मजा आ रहा था.पर नीचे देखो तो कित्ता डर भी लग रहा था.

एलीफैंट-राइडिंग में तो मुझे बहुत मजा आया...अब तो जब भी हैवलाक जाउंगी, इसका मजा लूंगी. चल मेरे हाथी...








23 टिप्‍पणियां:

  1. मजा आ गया
    के के यादव जी से नमस्कार कहना बेटा

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया पाखी.हाथी की सवारी का खूब मज़ा लिया तुमने तो :)
    हाथी मेरे साथी ...है न :)

    With Love-

    जवाब देंहटाएं
  3. हैवलाक आइलैंड और उस पर हाथी की सवारी क्या बात है..बहुत मज़ा आया होगा..

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे वाह! फिर तो खूब मज़ा किया।

    जवाब देंहटाएं
  5. एलीफैंट-राइडिंग में तो मुझे बहुत मजा आया...अब तो जब भी हैवलाक जाउंगी, इसका मजा लूंगी. चल मेरे हाथी...

    ...दादा को भी घुमाना पाखी. तुम्हें और तन्वी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  6. सचमुच, पाखी की दुनिया तो बहुत निराली है!

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छा लगा पढ़-चित्र देख कर.

    जवाब देंहटाएं
  8. कित्ती सुन्दर फोटो आई है तुम्हारी !

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया पाखी.......सुन्दर फोटो

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे वाह! फिर तो खूब मज़ा किया। अच्छा लगा चित्र देख कर|

    जवाब देंहटाएं
  11. wah sabhi pics bahut hi achchhi lage...hathi par khoob sari masti.

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे वाह!.हाथी की सवारी ....

    जवाब देंहटाएं
  13. ारे वाह अकेले ही घूमते हो नानी को साथ नही ले कर जाते? आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  14. खूब मज़ा आया होगा न हाथी की सवारी कर के . सच पाखी तुम्हारी तो बड़े मजे हैं ....

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे वाह ! हाथी की सवारी कर के तो खूब मजा आ गया .. यह चित्रों वाली सुन्दर पोस्ट चर्चामंच पर होगी ..पाखी .. शुभकामनायें ...
    शुक्रवार को चर्चामंच पर आइयेगा .. हाथी के साथ मत आना नहीं तो चर्चा करने आये लोग डर जायेंगे ... पैदल आना मम्मी के साथ...:)) सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  16. किन्ना अत्ता आती... पंखुली बी बैतेदी पाखी दीदी के छात...!

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी को बहुत बहुत आर्शीवाद और ढेर सारा प्‍यार । इसी तरह घूमती रहो और सैर करती रहो ।
    हरीश जोशी

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर!
    हाथी की सवारी का आनन्द ही अलग है!
    आपकी इस खूबसूरत पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2011/02/34.html

    जवाब देंहटाएं
  19. ये पढ कर अपने बचपन के दिन याद आ गये।

    जवाब देंहटाएं
  20. हमें भी हाथी पर बैठना है पाखी...

    जवाब देंहटाएं
  21. और तन्वी कहाँ रह गई..

    जवाब देंहटाएं