रविवार, जनवरी 02, 2011

नए साल का पहला दिन...

आप सभी को नमस्ते. नए साल की यह मेरी पहली पोस्ट है. नया साल तो मैंने खूब इंजॉय किया. खूब घूमी और पार्टियों का भी मजा लिया. नए साल के पहले दिन मैं सुबह ही सुबह पहुँची मरीना पार्क. फिर वहाँ देखा समुद्र को, उगते हुए सूरज दादा को, मुस्कुराते हुए फूलों को और भी बहुत कुछ.यह सब फोटो मरीना पार्क से ही ली गई हैं. आपको भी दिखाती हूँ-
नए साल के पहले दिन देखिये सूरज दादा कैसे मुस्कुरा रहे थे. ..और यह प्यारा सा फूल भी तो नए साल की बधाई दे रहा है. इसकी फोटो मैंने पोर्टब्लेयर के मरीना पार्क में 1 जनवरी की सुबह ली थी.

नए साल पर देश प्रेम का भी जज्बा तो देखिये.

ये देखिये नए साल की सुबह पर मरीना पार्क में खड़े सुभाष चन्द्र बोस जी भी कुछ सन्देश दे रहे हैं.

हवा में उड़ता यह हेलीकाप्टर नए साल पर कित्ता खुश दिखाई दे रहा है।
अब आप भी बताइयेगा कि आपका नए साल का पहला दिन कैसा बीता.

35 टिप्‍पणियां:

  1. नए साल में प्रेरक तस्वीरें दिखा कर तुमने अच्छी सूझ बूझ का परिचय दिया है. good.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा पाखी!हमेशा खुश रहो.
    सभी तस्वीरें बहुत ही अच्छी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह पाखी तुमने नए साल का पहला दिन तो बहुत ही अच्छे तरह से मनाया और तस्वीरों से ही अच्छा पैगाम दिया.

    जवाब देंहटाएं
  4. My dear Pakhi!
    I wish U to have a
    Sweetest Sunday,
    Have a great Year.
    HAPPY NEW YEAR .

    जवाब देंहटाएं
  5. अब तो पूरा वर्ष ही मस्ती में ही बीतेगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. नए साल की पहली पोस्ट बहुत अच्छी लगी |बधाई
    नव वर्ष शुभ और मंगलमय हो |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी की तरह आसमान में उड़ती रहो,
    इंद्रधनुष के रंगों से भरा हो जीवन
    हर दिन हो साल का, नया दिन
    और लाए तुम्हारे लिये नवजीवन!!

    जवाब देंहटाएं
  8. नया साल तुम्हारे लिए नई खुशियाँ लाए पाखी. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. तुम्हारी तरह खूबसूरत तस्वीरें।पूरे परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. Happy new year pakhi good wishesh 4 u and 4 ur family

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह आज तो आपके ब्लाग पर एक से बढ़ कर एक चित्र लगे हैं. बहुत सुंदर.

    जवाब देंहटाएं
  12. सुन्दर चित्र हैं पाखी.
    नये वर्ष की असीम शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  13. नया साल तुम्हारे लिए नई खुशियाँ लाए पाखी. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  14. ......बहुत सुंदर चित्र
    नए साल की आपको सपरिवार ढेरो बधाईयाँ !!!!

    जवाब देंहटाएं
  15. @ Kusumesh Uncle,
    @ Yashvant Uncle,
    @ SM Masum Uncle,

    आपको यह तस्वीरें पसंद आईं...आपका बहुत-बहुत आभार और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  16. @ DR. Varsha Aunty,

    Thanks and lot of love for ur sweet wishes.

    जवाब देंहटाएं
  17. @ Pravin Uncle,

    ..हाँ, मस्ती ही मस्ती और पढाई भी तो करनी है.

    जवाब देंहटाएं
  18. @ Asha Aunty ji,

    आपको यह तस्वीरें पसंद आईं...आपका बहुत-बहुत आभार और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  19. @ SAmvedna ke swar wale Uncle,

    कित्ती प्यारी बातें लिखीं आपने...आपका बहुत-बहुत आभार और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  20. @ Abhishek Uncle,
    @ Nirmala Kapila Dadi ji,
    @ Alokita di,
    @ Vallabh Uncle,
    @ Vandana Aunty,
    @ Sanjay Uncle,

    आप सभी की शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार. बस यूँ ही अपना प्यार देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  21. @ Kajal Uncle,

    ...पर आपके कार्टून तो बहुत मजेदार होते हैं. खूब मजा आता है उन्हें देखने में .

    जवाब देंहटाएं
  22. @ Madhav,

    वाह, नई-नई चीजें देखने का मजा ही कुछ और है.

    जवाब देंहटाएं
  23. प्रिय पाखी आपकी बनाई हुई खूबसूरत पेंटिंग , न सिर्फ़ पेंटिंग बल्कि पोस्ट की खूबसूरत झलकियां यहां पर हैं , आपने लिंक पर क्लिक किया होता तो पहले ही पहुंच गईं होंतीं ..लीजीए फ़िर नीचे दे रहा हूं

    मेरा नया ठिकाना

    जवाब देंहटाएं
  24. खूब पढो , खूब बढ़ो . खूब प्रगति करो , तुम्हे मेरा ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार . नए वर्ष की शुभकामनायें , तुम्हे भी और तुम्हारे सभी अपनों को भी .

    जवाब देंहटाएं
  25. my dear pakhi, a very happy new year to you and your great mom dad. thanks.

    जवाब देंहटाएं
  26. @ Ali uncle,

    Thanks..maje hi maje.आपकी शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार.

    @ Jakir Uncle,
    आपकी शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार. बस यूँ ही अपना प्यार देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  27. @ Ajay Uncle,

    हाँ पहुँच गई अब तो..इसका लिंक मैंने अपने ब्लॉग पर भी दे दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  28. @ Nagesh Uncle,
    @ Manoj Uncle,

    आप सभी की शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा प्यार और आभार. बस यूँ ही अपना प्यार देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  29. नए साल पर इतनी प्यारी-प्यारी बातें और सुन्दर सन्देश ...अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  30. सुन्दर -सुन्दर चित्र...तन्वी कहाँ है.

    जवाब देंहटाएं
  31. नए साल की बधाई.
    खूब करो पढाई और साथ में मस्ती और घुमाई...

    जवाब देंहटाएं