शुक्रवार, दिसंबर 17, 2010

पाखी की नई प्रोफाइल फोटो...


आज मैंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदल कर नई फोटो लगाई है.यही फोटो अब मेरे आरकुट और फेसबुक प्रोफाइल पर भी है. आप बताइयेगा कि यह कैसी है.

35 टिप्‍पणियां:

  1. पाखी की नई प्रोफाइल फोटो तो हमें बहुत पसंद आई. पाखी को ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया फोटो है...:)
    नन्ही तितली:) प्यारी तितली :)पाखी तितली .:)
    है ना...:)

    जवाब देंहटाएं
  3. नजर न लगे पाखी जी. काला टीका जरुर लगा लीजियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. आप तो सभी की प्यारी बटरफ्लाई हो, एंजल हो और प्रिंसेज भी.यूँ ही चहकती और महकती रहो.

    जवाब देंहटाएं
  5. इत्ती प्यारी ड्रेस और उसमें छिपा पाखी का प्यारा सा मुखड़ा. हम भी तो यही कहेंगें नजर न लगे.

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी प्यारी गुडिया रानी.
    हो रही है अब सयानी.
    अच्छी-अच्छी बातें करतीं.
    सभी का मन है हरती.

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी प्यारी गुडिया रानी.
    हो रही है अब सयानी.
    अच्छी-अच्छी बातें करतीं.
    सभी का मन है हरती.

    जवाब देंहटाएं
  8. पाखी प्यारी गुडिया रानी.
    हो रही है अब सयानी.
    अच्छी-अच्छी बातें करतीं.
    सभी का मन है हरती.

    जवाब देंहटाएं
  9. @ अमित चाचू,
    आपने तो सबसे पहले पसंद कर लिया...आपको भी ढेर सारा प्यार और आभार.

    जवाब देंहटाएं
  10. @ Yashvat Uncle,

    Thanks..आपको तितली पसंद आई. आपको भी ढेर सारा प्यार और आभार.

    जवाब देंहटाएं
  11. @ Shahroj Aunty,

    आप हर बार मुझे काला-टीका लगवाती हो..हा..हा..हा...आपकी बातें अच्छी लगती हैं. ढेर सारा प्यार और आभार.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ Dr. Brajesh Uncle,

    हम भी तो यही कहेंगें नजर न लगे...Aur lag gai to ap DR. hain hi.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ Kavita Aunty,
    @ Upen Uncle,

    Thanks for ur sweet compliments.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ MUkesh Uncle,

    आजकल आप यहाँ आते नहीं हो न, इसीलिए...हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  15. बड़ी प्यारी लग रही हो...फोटू भी बहुत अच्छा चुना है...
    हम भी तो बचपन में बहुत स्मार्ट थे..:)
    सच्ची मजाक नहीं..मेरे ब्लॉग पर मेरा भी बचपन देखो न आकर...

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत प्यारी लग रही हो!!

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत अच्छा लग रहा है।
    शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  18. इसमें तो बड़ी प्यारी लग रहीं हैं आप।

    जवाब देंहटाएं
  19. पाखी बेटा , पापा जी /मम्मी जी से कहना ड्रेस भी अच्छी ,बेटू भी अच्छी पर फोटोग्राफर बदलने की ज़रूरत है !
    बच्चे मुस्कराते हुए अच्छे लगते हैं पर इस फोटोग्राफ में देह से अलग , चेहरे के पोस्चर की वज़ह से तुम कष्ट में लग रही हो !
    एक और सुन्दर सा पोज बनाओ और फिर नई फोटो को प्रोफाइल में डालो !

    बहुत आशीष !

    जवाब देंहटाएं
  20. bahut sundar tasvir hai aapki...

    mere blog par bhi sawagat hai..
    Lyrics Mantra
    thankyou

    जवाब देंहटाएं
  21. यू आर लूकिंग सो स्वीट......
    मन कर रहा है गोद में लेके तुमको कहीं घुमा लाऊं... :)

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत बढ़िया
    बहुत बढ़िया
    बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  23. हमने तो आपकी फोटो आपके हर प्रोफाइल पर देखी, बहुत पसंद आई. अब ऐसे ही नई-नई फोटो लगाते रहना.

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी फोटो तो क्यूट है, पर आपसे ज्यादा नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  25. @ Shekhar Uncle,

    आप कहते हैं तो मान लेते हैं...

    @ SAmir Uncle ji,
    Thanks for ur sweet compliment.
    कहाँ हैं आजकल, दिखते नहीं हैं.

    @ Manoj Uncle,
    @ Pravin Uncle,
    @ Rani Aunty,
    @ Harman,
    @ Madhav,
    @ SAnjay Uncle,
    Thanks for ur sweet compliments.

    जवाब देंहटाएं
  26. @ Ali Uncle,

    जल्दी से नई फोटो भी लगाऊन्गी.

    @ satish Uncle,
    @ Ratnesh Uncle,
    @ Raghav Uncle,

    Thanks and love for ur sweet compliments.

    जवाब देंहटाएं
  27. नई फोटो..नए अंदाज...भा गया हमें तो.

    जवाब देंहटाएं