रविवार, नवंबर 14, 2010

नेहरू चाचा आओ ना..


आज बाल-दिवस है. मम्मा बता रही थीं कि आज ही हमारे प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु चाचा का जन्म हुआ था. वे हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा कहा करते थे. तभी तो उनका जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज बाल-दिवस पर पापा की इक प्यारी सी कविता पोस्ट कर रही हूँ. आप बताइयेगा कि यह कैसी लगी-

नेहरू चाचा आओ ना
दुनिया को समझाओ ना
बच्चे कितने प्यारे होते
कोई उन्हें सताए ना ।

नेहरू चाचा आओ ना
मधु मुस्कान दिखाओ ना
तुम गुलाब की खुशबू से
बचपन को महकाओ ना ।

नेहरू चाचा आओ ना
उजियारा फैलाओ ना
देशभक्त हों, पढें-लिखें
ऐसा पाठ पढा़ओ ना ।

नेहरू चाचा आओ ना।

41 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी14 नवंबर, 2010

    पाखी, बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी14 नवंबर, 2010

    मेरे ब्लॉग पर पहचान कौन चित्र पहेली :-४

    जवाब देंहटाएं
  3. बाल दिवस की शुभकामनायें ..कविता बहुत अच्छी है

    जवाब देंहटाएं
  4. बाल दिवस की शुभ कामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  5. बाल दिवस की बहोत ढेरों शुभकामनाएँ पाखी.....

    जवाब देंहटाएं
  6. @ Shekhar Uncle,

    Thanks a lot. आपकी पहेली देखी...यह कौन हैं, पहले तो नहीं देखा...आप ही बताओ ना.

    जवाब देंहटाएं
  7. @ Sangita Aunty ji,
    @ Yashvant Uncle,
    @ Ashish Uncle,


    अले वाह, आज तो बाल दिवस है. सभी को बधाई और हम बच्चों को मिले मिठाई...

    जवाब देंहटाएं
  8. बाल दिवस की शुभकामनायें ..अच्छी कविता :)
    अनुष्का

    जवाब देंहटाएं
  9. बाल दिवस की शुभकामनायें ..कविता बहुत सुन्दर है

    जवाब देंहटाएं
  10. लगता है मेरी यह बाल-कविता सभी को भा रही है...आभार. बाल दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  11. नेहरू चाचा आओ ना
    मधु मुस्कान दिखाओ ना
    तुम गुलाब की खुशबू से
    बचपन को महकाओ ना ।

    ....बाल-मन के लिए बहुत मासूम अभिव्यक्ति..पाखी के पापा को हमारी तरफ से बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  12. और हाँ, 'बाल-दुनिया' पर आपकी मम्मा की भी कविता पढ़ी-

    बचपन मेरा लौट जो आए
    जीवन में खुशहाली लाए
    पढ़ाई से मिलेगी छुट्टी
    बात नहीं कोई होगी झूठी।
    .....इसे तो खूब गुनगुनाने का मन कह रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  13. आज तो बाल दिवस है. सभी को बधाई और हम बच्चों को मिले मिठाई...

    तब तो हम भी बच्चों की कतार में खड़े हो गए..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर कविता है ... चाचा नेहरू का जनम दिन मुबारक ...

    जवाब देंहटाएं
  15. बधाई..शुभकामनाएं...आशिर्वाद....

    जवाब देंहटाएं
  16. बेनामी14 नवंबर, 2010

    आपको बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर कविता व आपको बालदिवस की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  18. आपके लिए ढेर आशीर्वाद बेटा !

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर कविता. हमें पता ही नहीं था की यह तो पाखी के पापा का कमाल है. पाखी को ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  20. पाखी को बाल दिवस पर बहुत बहुत प्यार ....

    जवाब देंहटाएं
  21. सुन्दर कविता
    बाल दिवस की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत प्यारी कविता है पाखी. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं

  23. बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुन्दर भाव !
    --
    बाल दिवस की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह पाखी आपने तो बालदिवस पर पापा की बहुत सुन्दर कविता पढ़वाई।

    जवाब देंहटाएं
  26. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  27. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  28. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  29. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  30. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  31. वाह पाखी, पापा की अच्छी सी कविता पढवाई...

    जवाब देंहटाएं
  32. ...और छोटी कैसी है. अब तो खूब मजा आता होगा.

    जवाब देंहटाएं
  33. नेहरू चाचा आओ ना
    उजियारा फैलाओ ना
    देशभक्त हों, पढें-लिखें
    ऐसा पाठ पढा़ओ ना ।

    सहज भाषा में सुन्दर और बाल-सुलभ कविता...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  34. आप सभी लोगों को पापा की यह कविता पसंद आई ना...सभी को ढेर सारा प्यार व आभार. अपना प्यार और आशीष यूँ ही देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  35. @ मयंक दादा जी,

    चर्चा प्यारी है. अपना प्यार और आशीष यूँ ही देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  36. बहुत पसन्द आया

    बहुत देर से पहुँच पाया .......माफी चाहता हूँ..

    जवाब देंहटाएं