शुक्रवार, नवंबर 05, 2010

दीवाली का त्यौहार आया...


आज तो दीपावली है. ढेर सारी फुलझड़ियाँ छुड़ाने का दिन. पटाखों से तो मुझे बहुत डर लगता है. उनकी आवाज़ सुनकर तो मैं अपने कान बंद कर लेती हूँ...
और हाँ, आज तो लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा भी होगी और फिर ढेर सारी मिठाइयाँ भी. लक्ष्मी-गणेश जी के स्वागत के लिए ही तो घर में सफाई अभियान भी छिड़ा हुआ है. पूजा के बाद ढेर सारे दिए जलाये जायेंगे..कित्ता अच्छा लगता है. मानो सारे तारे ही जमीं पर आ गए हों. उस पर से झिलमिल करती झालरें और मोमबत्तियां...वाह ! मम्मा बता रही थीं की इसी दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और इस ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया था, तभी से दीपावली मनाई जाती है. मैं तो चली दीपावली की तैयारियाँ करने..मतलब ममा का साथ देने।

आप सभी को दीपावली की खूब बधाइयाँ और प्यार !!

28 टिप्‍पणियां:

  1. दीवाली का त्योहार बहुत सुन्दर और अच्छा सन्देश देता है
    दीवाली की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी05 नवंबर, 2010

    पाखी तुमको ढेर सारी शुभकामनाएं.... खूब मस्ती करना और पटाखे फोड़ने की जरूरत ही नहीं है....दिवाली रौशनी का त्यौहार है , आवाज़ का नहीं......
    रोशन करो अपने घर को और अपने मन को भी...ढेर सारा प्यार....

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी05 नवंबर, 2010

    और हाँ मम्मी पापा को भी ढेर सारी शुभकामनाएं कहना...

    जवाब देंहटाएं
  4. दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको और आपके मम्मी पापा को दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी तुमको ढेर सारी दीवाली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  8. पाखी....आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ....

    जवाब देंहटाएं
  9. आप और आपके मम्मी पापा को दीपावली की ढेरों बधाइयां !

    जवाब देंहटाएं
  10. पाखी बिटिया इस दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  11. The setting sun asked, ''who will take care of the night?'' A small burning lamp said, '' I shall try my best." May, we be that innocent earthen lamp !, to say Tamso Ma Jyotirgamaya bcoz however deep may be darkness it can not put out the light of a humble candle...wishing u all a Very-Very Happy Diwali !!

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामी05 नवंबर, 2010

    आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों मंगलकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  13. पाखी बिटिया को दीवाली की शुभकामनाये . ममा से कहना शक्कर वाले हाथी घोड़े दिलाये तुमको .

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रेम से करना "गजानन-लक्ष्मी" आराधना।
    आज होनी चाहिए "माँ शारदे" की साधना।।

    अपने मन में इक दिया नन्हा जलाना ज्ञान का।
    उर से सारा तम हटाना, आज सब अज्ञान का।।

    आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
    दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
    --
    आपकी प्यारी सी पोस्ट की चर्चा
    बाल चर्चा मंच पर भी है!
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/27.html

    जवाब देंहटाएं
  15. चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    जवाब देंहटाएं
  16. आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों मंगलकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  17. सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    जवाब देंहटाएं
  18. दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  19. पाखीजी आपको दीवाली की बहुत शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  20. दीपावली का ये पावन त्‍यौहार,
    जीवन में लाए खुशियां अपार।
    लक्ष्‍मी जी विराजें आपके द्वार,
    शुभकामनाएं हमारी करें स्‍वीकार।।

    जवाब देंहटाएं
  21. ज्योति पर्व के अवसर पर आप सभी को ''यदुकुल'' की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।!!

    जवाब देंहटाएं
  22. ***दीपवाली दीपों का त्यौहार है . दीप की "लौ" हमेशा ऊपर की ओर ही उठती है, हम कर्म और धर्म में ऊपर ही उठें और अन्यों को भी उठायें . "लौ " अपने को जला कर दूसरों को प्रकाश देती है, हमें भी निस्वार्थ होकर दूसरों के जीवन को प्रेमोल्लास से प्रकाशित करना है . प्रेमोल्लास की दीप मालाएं सर्वत्र एक साथ जल उठने से हमेशा हमेशा के लिए अन्धकार हमसे और हमारे समाज से दूर हो ऐसी शुभकामनाओं के साथ दीपावली पर्व पर मंगलकामनाएं ***

    जवाब देंहटाएं
  23. ๑۩۞۩๑ HAPPY DIWALI ! ๑۩۞۩๑
    "Look Outside IT's Pleasant
    LIGHTS Smiling For U
    CANDLES Dancing For U
    FAIRIES Waiting For U
    Because I Ask Them 2 Wish U"
    ๑۩۞۩๑ HAPPY DIWALI ! ๑۩۞۩

    जवाब देंहटाएं
  24. आपको सपरिवार दीपावली की ढ़ेर शुभकामनाएँ ..!!
    अनुष्का

    जवाब देंहटाएं