शनिवार, जुलाई 24, 2010

पाखी की ड्राइंग...कैसी लगी


ये देखिये, मैंने एक ड्राइंग और बनाई। अब जल्दी से बताइयेगा कि ये कैसी लगी आपको। और हाँ, इसमें मैंने क्या-क्या बनाया है, ये बताना भी नहीं भूलियेगा. अब तो आज और कल हाली-डे है, वीकेंड पर तब तक कहीं घूम आती हूँ.

34 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह!!! इत्ती सुन्दर....

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह इत्ते सारे फूल?
    लाल, पीले हरे। शायद हरे वाला तो सूरज है। कन्फ़्यूज हो गया हूं, और नहीं बताऊंगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे वाह इत्ती प्यारी ड्रॉइंग !

    जवाब देंहटाएं
  4. इतने सारे फूल, सूरज चाचू, एक लड़का और लड़की........ खूबसूरत, बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी ...पाखी शाबाश

    जवाब देंहटाएं
  6. खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!
    खूबसूरत, बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर....जो इसमें सबसे बड़ा आकार है नहीं समझ आया कि क्या बनाया है.. :):)

    जवाब देंहटाएं
  8. ड्राइंग तो बहुत अच्छी है
    इसमें एक प्रश्नचिह्न भी है ..

    जवाब देंहटाएं
  9. हमें तो इसमें आकाश-पाताल और धरती, सबकी झलक दिखाई दे रही है!
    --
    मेरा मन सरस झोंका!

    जवाब देंहटाएं
  10. hamne bhi penting ki thi nana ke ghar par. aapko dikhayenge par aapse achchhi nahin hai.
    aapne bahut sundar banaaya hai.
    badhai

    जवाब देंहटाएं
  11. अतिसुन्दर....छा गई पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत प्यारी..ठीक पाखी जैसी.

    जवाब देंहटाएं
  13. ..और ये ड्राइंग तो मजेदार लगी..अपना बचपना याद आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  14. श्रेष्ठ नन्हीं-ब्लागर अक्षिता की मासूम चित्रकारी......भला कौन न रीझ जाये..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  15. गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  17. गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  18. गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुन्दर ..मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  20. बेहतरीन ... शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  21. मेरी ड्राइंग आप सभी को पसंद आई न...बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीष देते रहिएगा.

    जवाब देंहटाएं