शुक्रवार, जुलाई 16, 2010

रूपये का चिन्ह मैंने भी देखा

आज मेरी छुट्टी है। यानि, अब कुल तीन दिन कि छुट्टी. शुक्रवार-शनिवार-रविवार. शनिवार-रविवार को पोर्टब्लेयर से बाहर चिड़िया-टापू पर छुट्टियाँ मनाने जा रही हूँ.

कल मैंने टी वी. पर देखा कि अब रूपये का भी एक चिन्ह होगा. आपने भी तो देखा होगा न. चलिए कोई बात नहीं, यदि आपने नहीं देखा तो मैं दिखा देती हूँ.

इसके बारे में पापा ने बताया क़ि आईआईटी के पोस्ट ग्रेजुएट डी उदय कुमार अंकल द्वारा डिजाइन किए गए इस चिह्न को पाँच प्रविष्टियों में से चुना गया है. ध्यान से देखिये, यह चिह्न हिन्दी का अक्षर 'र' है, जिसमें एक समानान्तर लाइन और डाली गई है। और हाँ, यह अंग्रेजी के अक्षर 'आर' से भी काफी मिलता-जुलता है।..पर यही बात मुझे समझ में नहीं आई क़ि यह " R " से कैसे मिलता-जुलता है. अब आप ही मेरी सहायता कीजिये ना.

40 टिप्‍पणियां:

  1. चिड़िया टापू पर छुट्टियाँ...वाह भाई वाह...खूब सारी फोटो खींच कर लाना ...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. हम समझ जायेंगे तो बिटिया को भी समझा देंगे. अभी तो खूब बढ़िया घूम कर आओ और समीर अंकल के लिए ढेर सारी तस्वीरें वहाँ की. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी के साथ हमने भी देख लिया..मजेदार रहा.

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे पाखी बेटा , आपकी ही तरह मुझे भी समझ में नहीं आया कि यह अंग्रेजी के आर का प्रतिरूप कैसे है ? जबतक मैं समझने की कोशिश करता हूँ आप छुटियाँ मनाकर आ जाओ और बताना जरूर कि कैसी रही यात्रा यानी आपके शब्दों में मुझे यात्रा वृत्तांत सुनना है ....

    जवाब देंहटाएं
  5. इस चिन्ह के बाएं तरफ खड़ी लाइन खींच कर देखो...अंग्रेजी का आर बन जायेगा..करके देखो भई..चिन्ह के बाएं तरफ खड़ी लाइन खींचो..हाँ..अब देखो ...बन गया न अंग्रेजी का आर..

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे वाह , चिड़िया टापू पर तो स्नोर्कलिंग भी करते हैं ।
    खूब मज़ा आता है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी पोस्ट आज चर्चा मंच पर भी है...

    http://charchamanch.blogspot.com/2010/07/217_17.html

    जवाब देंहटाएं
  8. अब हमारा रुपया भी अंतर्राष्ट्रीय हो गया. वाह!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही बढि़या आपके साथ-साथ सब ढूंढ रहे हैं, आप बेफिक्र हो जाओ ।

    जवाब देंहटाएं
  10. acctual me jo 1 atirikt parllel line is sign mein dali gayi hai vo angreji akshar R ke left se uthai gayi hai. asal mein yah english character R hi hai lekin ise hindi akshar र jaisa dikhane ke liye R ki perpendicular line ko uthakar parllel bana diya gaya hai.

    ध्यान से देखिये पत्ता चल जायेगा।


    www.mitradaadda.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  11. @ नीरज अंकल जी,
    बहुत दिन बाद आप मेरे ब्लॉग पर आए. चिड़िया टापू की ढेर सारी फोटो खींच कर लाई हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  12. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. @ समीर अंकल जी,
    आप तो बहुत प्यारे अंकल निकले. इससे पहली कि मैं अपनी चिड़िया दिखाऊँ, आपने अपनी वाली चिड़िया भेज दी...प्यारे-प्यार पंछी. इसके लिए आपको ढेर सारा प्यार व धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ रविन्द्र प्रभात अंकल जी,
    बड़ी मजेदार रही मेरी यात्रा. इससे पहले एक बार और गई थी चिड़िया टापू पर...

    जवाब देंहटाएं
  15. @ दीनदयाल अंकल जी,
    ..पर इसके लिए तो कुछ जोड़ना पड़ा ना. इसमें यदि कुछ जोड़ा या घटाया जाय तो बहुत कुछ बन जायेगा.

    जवाब देंहटाएं
  16. @ संगीता आंटी जी,
    हम भी देख आए चर्चा...सुन्दर चर्चा. 'पाखी की दुनिया' की चर्चा के लिए आपको ढेर सारा प्यार व आभार.

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी तो बड़ी समझदार हो गई है..अच्छी जानकारी दी.

    जवाब देंहटाएं
  18. चिड़िया टापू से चिड़िया पकड़ कर लाई कि नहीं..हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  19. ..पता चले तो हमें भी बताएं पाखी जी.

    जवाब देंहटाएं
  20. सोचेंगें, फिर बतायेंगें पाखी रानी को.

    जवाब देंहटाएं
  21. चिड़िया टापू की फोटो हमें भी देखनी है.

    जवाब देंहटाएं
  22. हमने भी TV पर देख लिया था...

    जवाब देंहटाएं
  23. यह तो अच्छा लग रहा है..

    जवाब देंहटाएं
  24. शानदार जानकारी..पाखी को प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  25. चिड़िया टापू से हमारे लिए क्या लायी पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  26. प्यारी पाखी,
    प्यारी चिड़िया,
    कविता प्यारी अंकल की !
    अभी सैरकर लौटी है-
    पर्वत-घाटी-जंगल की !!..कविता में अच्छा गूंथा रविन्द्र जी ने भी..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  27. अब तो हमने भी देख लिया..आभार आपका.

    जवाब देंहटाएं
  28. रूपये को मजबूत करना भी जरुरी...जानकारी के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  29. आशा की जानी चाहिए कि भारतीय अर्थव्यवस्था भी अब मजबूत होगी...अच्छी पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  30. अभी देखते जाइये, क्या-क्या बदलता है..

    जवाब देंहटाएं
  31. काश रूपये के साथ-साथ गरीबों का चेहरा भी बदले...

    जवाब देंहटाएं
  32. अब तो हमने भी देख लिया पाखी.

    जवाब देंहटाएं