बुधवार, मई 19, 2010

नेवी शिप आईएनएस राणा पर एक दिन

इस संडे को मैं भारतीय नौसेना के जहाज देखने गई. अंडमान में आ तो गई हूँ, पर अभी तक जल यान की सैर करना बाकी है. अक्सर हेलीकाप्टर या क्रूज से ही हम लोग घूमने जाते हैं. पर अब सोच रही हूँ कि पानी के जहाज में भी किसी दिन सैर कर आऊं।
पिछले दिनों पूर्वी बेड़े के जहाज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह द्वीपों के दौरे पर थे , जिनमें आईएनएस राणा, आईएनएस रणवीर, आईएनएस रंजीत, आईएनएस ज्योति, आईएनएस कुलिश, आईएनएस कृपण, आईएनएस किर्च तथा आईएनएस खुकरी शामिल थे. गमन-आगमन के दौरान विदेशों में तैनाती के लिए दक्षिण पूर्व एशिया के मार्ग में पूर्वी बेड़ा आता है।
पूर्वी बेड़े के जहाज अंडमान सागर में अपनी उपस्थिति और निगरानी मिशन अक्सर चलते रहते हैं. हम आईएनएस राणा पर गए और उसे खूब मजे से देखा.
कित्ता विशाल था यह जहाज. यह जहाज युद्ध के समय कम आता है और इस पर हेलीकाप्टर भी उतर सकता है. इस पर तोप, रडार, मिसाइल जैसे तमाम टेक्नालाजी लगी हुई हैं ताकि लड़ाई में दुश्मनों को यह जवाब दे सके. हम केबिन के अन्दर भी गए और वहाँ से बाहर का नजारा भी देखा. केबिन के अन्दर बैठकर कैप्टन और अन्य लोग पूरी गतिविधियों पर निगाह रखते हैं. अन्दर का दृश्य तो बड़ा रोमांचकारी लग रहा था. यह पूर्णतया वातानुकूलित था. चार बार तो हमें सीढियाँ चढ़नी पड़ीं. भारतीय नौसेना के इस जहाज को देखने में बड़ा मजा आया और बहुत कुछ सीखने-जानने को भी मिला. चलते-चलते हमने कैप्टन के केबिन में साथ बैठकर चाय और जूस पिया और उन्हें धन्यवाद भी दिया.

44 टिप्‍पणियां:

  1. इत्ता बड़ा जहाज..........बड़ा मजा आया होगा देख कर......चलो तुम्हारे सहारे हमने भी सैर कर ली....
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह..अपनी पाखी तो वाकई बडी हो गयी हे..पर पाखी पापा को धन्यवाद कहना आखिर पापा ही तो घुमाने ले गये थे वॆसे क्या पता आज कल अपनी पाखी बहुत प्यारी प्यारी बाते करती हॆ क्या पता पापा को खुद ही ले कर गयी हो..:)कॆप्टन की चेयर पर पापा को बॆठने दिया की नही?

    जवाब देंहटाएं
  3. भई पाखी,
    जैसी ड्रेस कैप्टेन ने पहन रखी है बिल्कुल ऐसी ही ड्रेस हमारी भी है। लेकिन कन्धे पर और छाती पर रैंक और मेडल नहीं होते।
    वैसे कैप्टेन क्या तुम्हारे रिश्तेदार थे??

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये अच्छा हुआ कि पाखी के कारण हमने भी कम से कम आई एन एस नजदीक से देख लिया तस्वीरों मे. बहुत अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  6. areee wah paakhi tumne to bahut maze kiye...itne bade jahaj per kitna maja aaya hoga...chalo tumhare saath saath humme bhi ins dekh liya...

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे पाखी , आपको कैप्टेन ने फोटो लेने से नहीं रोका क्या ?
    यहाँ तो हर चीज़ पर फोटो लेना मना है , ऐसा लिखा रहता है ।
    वैसे आपके साथ शिप की सैर करके मज़ा आ गया ।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  9. इतना बड़ा जहाज. हम तो पहली बार देख रहे हैं..शानदार.

    जवाब देंहटाएं
  10. नाम तो खूब सुना था. पाखी की बदौलत INS के दर्शन भी हो गए...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. और पाखी की फोटो तो बड़ी सुन्दर आई है मम्मी-पापा के साथ.

    जवाब देंहटाएं
  12. पाखी, अंडमान में रहकर पूरे मजे ले रही है..काश हम भी वहाँ होते.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर पाखी...आशीष व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी, अब तो हमारा मन भी जहाज पर घूमने को कह रहा है...

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह पाखी. आपने साथ मम्मी-पापा को भी घुमा लाई..समझदार हो गई है लाडली बिटिया.

    जवाब देंहटाएं
  16. मजेदार है पाखी...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  17. यही तो घूमने-फिरने के दिन हैं..मस्ती ही मस्ती..पाखी प्यारी लग रही है.

    जवाब देंहटाएं
  18. यही तो घूमने-फिरने के दिन हैं..मस्ती ही मस्ती..पाखी प्यारी लग रही है.

    जवाब देंहटाएं
  19. बेनामी20 मई, 2010

    arre waah paakhi maza to bahut aaya hoga.....

    जवाब देंहटाएं
  20. बेनामी20 मई, 2010

    arre haan...
    mere blog par bhi jaroor aana....
    meri nayi kavita ko tumhara intzaar hai....

    जवाब देंहटाएं
  21. chalo tumhari aankhon se humne bhi dekh liya!

    जवाब देंहटाएं
  22. पाखी तो बड़ी घुमक्कड़ निकली...खूबसूरत जानकारी व लाजवाब चित्र..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  23. अब तो पाखी के अंडमान के चित्रों की प्रदर्शनी लगानी पड़ेगी. लोग इसी बहाने अंडमान से रु-ब-रु तो होंगें. ..अति सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  24. @ Ashish Uncle,

    थैंक्स..बातें तो आप भी प्यारी-प्यारी करते हो. सही बताऊँ..बैठने दिया था. मम्मी-पापा की अच्छी बिटिया हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  25. @ नीरज जाट अंकल,

    कैप्टन अंकल हमारे अच्छे दोस्त हैं.

    जवाब देंहटाएं
  26. @ दराल दादा जी,

    यहाँ जब भी नेवी शिप आते हैं तो लोगों को उसे देखने के लिए खोला जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  27. @ ersymops Uncle,

    तो चलिए घूम आते हैं. साथ में ढेर सारी चाकलेट और आइस क्रीम भी लाइयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  28. @ Shekhar Suman Uncle,

    Apke blog par Jarur Aungi...

    जवाब देंहटाएं
  29. @ शरद अंकल,

    सही सोचा आपने. अब जल्दी से स्पांसरशिप भी ढूंढ़ लीजिये...

    जवाब देंहटाएं
  30. @ Shahroj Aunty,

    मैं तो घुमक्कड़ हूँ ही...

    जवाब देंहटाएं
  31. इतना बड़ा समुद्र और उसमें खड़ा इतना बड़ा जहाज....कितना अच्छा लगा होगा इसे देखना. मैं तो सिर्फ कल्पना कर सकता हूँ पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  32. बड़ा विशाल शिप है...पाखी को अच्छा लगा तो हमें भी अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  33. बेनामी21 मई, 2010

    इत्ता बड़ा जहाज..........बड़ा मजा आया होगा देख कर......चलो तुम्हारे सहारे हमने भी सैर कर ली....

    जवाब देंहटाएं
  34. पाखी जी तो हमें यहीं से
    पूरा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह दिखा ही देंगी!
    --
    इस ब्लॉग पर आना बहुत सुखद रहता है!
    --
    हम भी उड़ते
    हँसी का टुकड़ा पाने को,
    क्योंकि इंद्रधनुष के सात रंग मुस्काए!

    जवाब देंहटाएं
  35. इतना सुन्दर और विशाल जहाज देखकर तो मुझे भी घूमने जाने का मन कर रहा है! बहुत मज़ा आया होगा! सुन्दर चित्र हैं!

    जवाब देंहटाएं
  36. @ रवि अंकल,

    इस ब्लॉग पर आना बहुत सुखद रहता है!

    आपका आशीष व प्यार बना रहे.

    जवाब देंहटाएं
  37. @ तुषार अंकल,

    तब तो शिप में घूमने में खूब मजा आयेगा. और आपको भी घुमाएंगे.

    जवाब देंहटाएं
  38. Very Good Dear ......late aane ke liye sorry.....

    जवाब देंहटाएं