मंगलवार, मई 04, 2010

आ गई गर्मी की छुट्टियाँ

कितने दिन से इंतजार था इस दिन का ... आ ही गया। अब 1 मई से गर्मी की दो महीने की छुट्टी हो गई. गर्मी भी कोई अच्छी लगने वाली चीज है, पर जब इसके साथ इत्ती छुट्टियाँ जुडी हुई हों तो फिर मजा तो आयेगा ही. अब अपने घर आज़मगढ़ और ननिहाल गाजीपुर घूमने जाऊँगी.

कित्ते दिन हो गए वहाँ गए. फिर बुआ की नन्हीं परी से भी तो मिलना है. दादी-दादा के साथ बैठकर ढेर सारी बातें करुँगी और चाचू को तो खूब परेशान करुँगी. मौसी की शादी के बाद उनसे पहली बार ननिहाल में मिलूँगी. नाना-नानी से ढेर सारी कहानियां सुनूँगी. मामा लोग आयेंगें तो उनके साथ भैया-दीदी लोग भी आएंगे..फिर तो खूब मौज और धमाल होगी. किसी का डर नहीं, कोई टेंशन नहीं, बस खूब मस्ती करूँगीं. जबसे अंडमान आई हूँ, पहली बार घर और ननिहाल जाऊँगी..अब तो मेरे पास भी बहुत कुछ है शेयर करने के लिए !!

27 टिप्‍पणियां:

  1. खूब फोटो भी खींच लेना..फिर मुझे दिखाना. मजा आयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. पाखी बिटिया enjoy your summer holidays but with some creativity.have a nice day.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब पाखी..खूब मस्ती करना. सबसे मिलकर आना और सबको हमारी तरफ से भी हेलो बोलना.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब पाखी..खूब मस्ती करना. सबसे मिलकर आना और सबको हमारी तरफ से भी हेलो बोलना.

    जवाब देंहटाएं
  5. पाखी हमारी भी छुट्टी हो गई. अब हम भी आपकी तरह मस्ती करेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी, छुट्टियों में खूब इंजॉय करना और आपने ब्लॉग द्वारा हमें भी बताते रहना...ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी को गर्मी की छुट्टियाँ मुबारक हों..कब आ रही हो उत्तर प्रदेश.

    जवाब देंहटाएं
  8. पाखी हमें भी अपने साथ ले चलो न..देखो हम यहाँ बोर हो रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे वाह, पाखी ने तो पूरा हालीडे पैकेज ही बना लिया...बढ़िया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. ..फिर तो पाखी का इंतजार रहेगा सभी को.

    जवाब देंहटाएं
  11. तभी तो पाखी इतनी खुश दिख रही है..बल्ले-बल्ले.

    जवाब देंहटाएं
  12. @ समीर अंकल जी,

    ये तो खूब रही...अच्छे-अच्छे फोटो !!

    जवाब देंहटाएं
  13. @ Rashmi singh Aunty,

    हूँ..अच्छी बात कही आपने. कोशिश तो करुँगी.

    जवाब देंहटाएं
  14. @ Ghanshyam Uncle,

    जल्दी ही..15 मई के बाद.

    जवाब देंहटाएं
  15. @ Ratnesh Uncle,

    जल्दी से रेडी हो जाइये...हम आ रहे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  16. पाखी, कानपुर आना तो हमसे भी मिलना. इंतजार करेंगे आपका.

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी..आपका स्वागत है यहाँ पर. एक बार फिर से पुरानी यादें ताज़ा हो जायेंगीं.

    जवाब देंहटाएं
  18. @ SR Bharti Uncle,

    जरुर मिलेंगे...वहाँ तो आना ही है.

    जवाब देंहटाएं
  19. @ Raghav Uncle,

    Thanks...कानपुर से तो वैसे भी हमारी काफी यादें जुडी हुई हैं.

    जवाब देंहटाएं
  20. अब तो दादा और नाना के घर पाखी की खूब मस्ती व धमाल होगा.

    जवाब देंहटाएं
  21. गर्मी की छुट्टियाँ वाकई मजेदार होती थी मेरे लिये भी पर ----- इस बार जनगणना की ड्यूटी आ गयी है
    तुम तो मौज करो

    जवाब देंहटाएं
  22. पाखी को गर्मी की छुट्टियाँ मुबारक हों..
    तुम्हारा ननिहाल गाजीपुर में है, ओउर मेरा गाँव ( पैतृक) गाजीपुर में है

    जवाब देंहटाएं