शुक्रवार, अप्रैल 16, 2010

स्कूल में आज पाखी का पहला दिन

आज से मेरा स्कूल आरंभ हो गया. अब मैं नर्सरी में पढने जा रही हूँ. यहाँ पोर्टब्लेयर में स्थित कार्मेल स्कूल में मेरा एडमिशन हुआ है. पता है, आज तो क्लास में अधिकतर बच्चे रो रहे थे. सभी को अपने मम्मी-पापा की याद आ रही थी. मैं भी कानपुर में जब प्ले स्कूल में पहली बार गई थी, तो खूब रोई थी। पर अब मैं नहीं रोती। अच्छी बच्ची हो गई हूँ। आज पहले दिन टीचर ने ढेर सारी राइम सुनाई और हम लोग भी साथ-साथ गाते रहे. टीचर ने हम बच्चों को चाकलेट भी दी. कित्ता मजा आ रहा था बहुत दिन बाद स्कूल जाने में.

घर आकर भी खूब मस्ती की

और थोड़ी सी पढाई भी !!

( इस पोस्ट की चर्चा “महक उठा मन” (चर्चा मंच-124) के अंतर्गत भी देखें )

41 टिप्‍पणियां:

  1. बधाई हो पाखी. कैसा रहा स्कूल का पहला दिन.

    जवाब देंहटाएं
  2. ये हुई न अच्छे बच्चों वाली बात. रोते नहीं, मन से पढाई करते..ढेरों शुभकामनायें व प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी ने राइम सुनाई की नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी16 अप्रैल, 2010

    अरे बिट्टू पढने भी जाने लगी, हमें तो पता भी नहीं था. मन से पढाई करना और क्लास में हमेशा अव्वल आना. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी16 अप्रैल, 2010

    पाखी, आप अपने स्कूली यूनिफ़ॉर्म में खूब फब रही हो..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. तब तो आपकी टीचर बहुत अच्छी हैं, जो क्लास रूम में भी चाकलेट देती हैं. हमारे समय में तो ऐसा नहीं था. पाखी को ढेर सारा प्यारा व आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  7. हुर्रे, अब पाखी स्कूल जाएगी. पर हमें भूल न जाना.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब पाखी. सुन्दर तस्वीर लगाई है और प्यारी-प्यारी बातें भी. पापा की तरफ से भी ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  9. बेनामी16 अप्रैल, 2010

    Pakhi ko dher sari shubhkamnayen

    जवाब देंहटाएं
  10. बेनामी16 अप्रैल, 2010

    bahut achhe paakhi....
    achhe bachhe ki tarah dher saari padhai karo,,,,'
    sada aage badho...
    dher saara pyaar....

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह! अब तो स्कूल में भी ढेर सारे दोस्त बनेंगे, तब मजा आयेगा. अपनी टीचर से मेरे लिए चॉकलेट नहीं ली क्या?


    जरा बताना तो कोई राइम हमको भी.

    जवाब देंहटाएं
  12. पाखी खूब पढ़ो खूब खेलो और खूब आगे बढ़ो यही हमारी दुआ है।

    जवाब देंहटाएं
  13. पाखी का पहला दिन स्कूल में वाह बधाई हो
    जानती हो पाखी मैं भी रोज स्कूल जाता हूँ, पूछो क्यों जाता हूँ. ... अरे मैं दिल्ली के स्कूल में टीचर हूँ. अंग्रेजी पढाता हूँ. मुझसे पढना हो तो बोलना ----------

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी का पहला दिन स्कूल में वाह बधाई हो
    NAYE DOSTO SE MILKAR BHOOL NAHI JANA

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे पोर्ट ब्लेयर में पाखी स्कूल जाने लगी, बहुत-बहुत शुभकामनायें !!!

    जवाब देंहटाएं
  16. बेनामी17 अप्रैल, 2010

    arre paakhi...main to batana to bhul hi gaya....
    mere blog par is baar..
    नयी दुनिया
    jaroor aana....
    main intzaaar karoonga...
    pichli baar v tum nahi aayi thi...
    lagta hai bahut busy ho gayi ho school mein....

    जवाब देंहटाएं
  17. मैंने यह बात सबको बता दी है!
    --
    चर्चा मंच पर
    महक उठा मन
    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    --
    संपादक : सरस पायस

    जवाब देंहटाएं
  18. Ab padhane ki jumedaari bhi aan padi hai..... Bahut mehanat lagti hai aajkal bachhon ko padhne mein.. mera beta bhi abhi KG-I Ist jayega aur Betiya 2nd mein.....
    Bidiya khoob padhe-likhe hamari shubhkamnayne aur pyar ...

    जवाब देंहटाएं
  19. चर्चा मंच पर आपकी इस गतिविधि की चर्चा..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  20. नज़र न लगे प्यारी प्यारी पाखी बिटिया को किसी की भी।यंहा तो गर्मियों के कारण स्कूल ही बंद करा दिये गये हैं।

    जवाब देंहटाएं
  21. @ Ratnesh Uncle,

    पहला दिन तो मजेदार रहा अंकल जी..

    जवाब देंहटाएं
  22. @ Bhanwar singh Uncle,

    एक नहीं दो-दो सुनाई अंकल जी...

    जवाब देंहटाएं
  23. @ Abhilasha Aunty,

    धन्यवाद आंटी जी...अपना आशीर्वाद बनाये रखियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  24. @ samir Uncle,

    आपके लिए टीचर से चाकलेट तो माँगी, पर टीचर ने कहा पहले सबसे अच्छे अंकल को हमें भी तो दिखाओ. सीधे उन्हीं को दूंगी..

    जवाब देंहटाएं
  25. @ Samir Uncle,

    कैसी रही मेरी राइम, जरुर बताना अंकल जी.

    Humpty-Dumpty sat on a wall,
    Humpty-Dumpty had a great fall
    All the king's horses and all the king's men
    Couldn't put Humpty-Dumpty together again.

    जवाब देंहटाएं
  26. @ रवि अंकल,
    आपने तो बहुत सुन्दर चर्चा की है. हमने भी पढ़ा और अपनी टिपण्णी भी वहाँ लिखी.

    जवाब देंहटाएं
  27. @ Kavita Ravat Aunty,

    Thanks Aunty. Convey my Love 2 my Friends.

    जवाब देंहटाएं
  28. @ M verma Uncle,

    कभी दिल्ली आई तो आपसे जरुर पढूंगी .

    जवाब देंहटाएं
  29. बेनामी17 अप्रैल, 2010

    hmmmm.....
    lagta hai...
    pakhi ko maine chocolate nahi di isliye mujhse naraaz hai...
    koi baat nahi....
    agar andmaan aaya to dher saari chocolate aur ice cream launga....

    जवाब देंहटाएं
  30. खूब मन लगाकर पढ़ो... और हाँ ज़्यादा पढ़ाई और कम मस्ती..

    जवाब देंहटाएं
  31. @ Shekhar Suman Uncle,

    भला आपसे कैसे नाराज़ हो सकती हूँ. आप तो मेरे लिए चाकलेट लेकर आएंगे.

    जवाब देंहटाएं
  32. अले वाह पाखी , तुम भी स्कूल जाती हो , मैं भी जाता हूं । स्कूल में नए फ़्रैण्ड्स बने कि नहीं ...शुभम सचदेव

    जवाब देंहटाएं
  33. बेनामी20 अप्रैल, 2010

    'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे.जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं,वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ भेज सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों. hindi.literature@yahoo.com

    जवाब देंहटाएं
  34. अरे वाह,आज नन्ही परी का स्कूल का दिन है,बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  35. स्कूल जाने पर बहुत बहुत बधाई...अभी थोड़ी पढाई और खूब मस्ती करना बाद में बड़े होने पर स्कूल में खूब पढाई और थोड़ी मस्ती करने को मिलती है...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  36. बेनामी21 अप्रैल, 2010

    अक्षिता ! आप से मिलकर बहुत अच्छा लगा ! बाप रे इतनी मस्ती ! मजा आया न ! हमे भी ! अरे फोटो देखकर ! शुभ कामनाएं ! मेरी कविता पर टिप्पणी के लिए धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  37. पाखी की स्वीट-स्वीट बातें अच्छी लगती हैं. खूब मन से पढाई करिए.

    जवाब देंहटाएं
  38. पाखी बिटिया
    स्कूल ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हो I
    अपनी क्लास के बारे में भी तो बताओ I

    जवाब देंहटाएं