शुक्रवार, मार्च 26, 2010

पाखी के जन्म-दिन की झलकियाँ

कल 25 मार्च को मेरा जन्म-दिन था. जमकर मस्ती की दिन भर. अभी तो अंडमान में आई हूँ, यहाँ स्कूल में अभी-अभी एडमिशन लिया है..15 अप्रैल से स्कूल खुलेगा..फिर मेरे भी नए-नए दोस्त. फ़िलहाल उनके बिना ही बड़ों के साथ बर्थ-डे का आनंद लिया. केक काटा, मिठाई, चाकलेट और आइस-क्रीम खाई ..साथ में डिनर बाहर होटल में. खूब सारे गिफ्ट भी मिले- प्यारी-प्यारी बार्बी गुड़िया, विडियो गेम, इंग्लिश लर्नर, टैडी बियर, मिकी माउस, पू, डोरा, हवा में उड़ने वाला हेलीकाप्टर, कलरिंग आइटम्स, सुन्दर-सुन्दर ड्रेस, सुन्दर सी गणेश जी की मूर्ति, छुक-छुक ट्रेन, सायकिल, हवाई-जहाज, नन्हाँ सा हाथी, पियानो..और भी बहुत कुछ, जो अभी खोलकर देखना है. आपने बर्थ-डे की कुछ फोटोग्राफ यहाँ लगा रही हूँ, बताइएगा कि कैसी लगीं-

ये रहा मेरा बर्थ-डे केक

अब केक काटने की तैयारी
ये काटा मैंने बर्थ-डे केक
हैपी बर्थ-डे टू पाखी...मम्मा-पापा ने खिलाया केक
अब आई उपहारों की बारी
उपहार में छोटी सी सायकिल भी

अब सभी लोग ग्रुप फोटोग्राफ के लिए तैयार
अरे आप लोग तो छूट गए...एक और ग्रुप फोटोग्राफ कैसी लग रही हैं हम लोग..क्यूट न
बड़े लोगों की बड़ी-बड़ी बातें (चीफ जनरल मैनजर, BSNL श्री डी.पी. परिहार अंकल, भूगोल-रीडर श्री एस. सी. चतुर्वेदी अंकल, पापा श्री के.के. यादव, द्वीप-लहरी के संपादक श्री व्यासमणि त्रिपाठी अंकल, डाक अधीक्षक श्री आदक अंकल)थोड़ी सी आइस-क्रीम मैं भी खा लूं
और ये रही मैं मम्मा-पापा के साथ

( इस पोस्ट की चर्चा मुस्कानों की सुंदर झाँकी (चर्चा मंच-103) के अंतर्गत भी देखें )





















































































46 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी खूबसूरत फोटोग्राफ्स हैं पाखी के जन्मदिन की. लगता है खूब मस्ती की.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह पाखी, अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी26 मार्च, 2010

    Beautiful....Looking cutie & smarty.

    जवाब देंहटाएं
  4. पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.

    जवाब देंहटाएं
  5. पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.

    जवाब देंहटाएं
  6. इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी.

    जवाब देंहटाएं
  7. अपने बर्थ -डे में तो पाखी एकदम परी लग रही है. मम्मा-पापा के साथ खूब फब रही है..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. बढ़िया हैं. एक से बढ़कर एक. एक बार फिर से आशीष व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. अक्षिता अपनी सायकिल पर हमें भी घुमाना ..ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  10. हमारी तरफ से केक खाया कि नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  11. पाखी, मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

    जवाब देंहटाएं
  12. ओये मेरी एंजिल, चाँद से उतरकर धरा पर आ गई. भारती अंकल ठीक ही कह रहे हैं कि-मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे वाह cute paakhi...looking very beautiful...जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये और शुभाशीष ...

    जवाब देंहटाएं
  14. आशीष व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे वाह! पाखी की तो मौज हो गयी.
    सुन्दर फोटोग्राफ्स -- सजीव्

    जवाब देंहटाएं
  16. अरे वाह ,धूमधाम से मन गया जन्मदिन.कितनी प्यारी लग रही है बिटिया रानी,बहुत आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  17. तुम्‍हारे जन्‍मदिन पर बहुत लोगों से मिलना हुआ .. बहुत मस्‍ती हुई तुम्‍हारी .. एक बार फिर से जन्‍मदिन की बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  18. बेनामी27 मार्च, 2010

    वाह! बढ़िया रहा जनमदिन
    मेरा केक-हिस्सा कहाँ?

    जवाब देंहटाएं
  19. बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)

    जवाब देंहटाएं
  20. अरे, ये तो बताना भूल ही गया कि बड़ी प्यारी लग रही हो!! क्यूट!!

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत खूबसूरत फोटोग्राफ्स. पाखी को पुन : हार्दिक बधाई..आप तो बहुत स्वीट और क्यूट लग रही हो. बस यूँ ही मुस्कुराते रहना.

    जवाब देंहटाएं
  22. उम्दा फोटोग्राफ्स. पाखी ने जमकर इंजॉय किया बर्थ-डे को...और हम लोगों ने भी.

    जवाब देंहटाएं
  23. और हाँ, आपके गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.

    जवाब देंहटाएं
  24. अक्षिता ! यार हम देर से तुम्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं पर बधाई कुबुल कर लेना प्लीज ! तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .

    जवाब देंहटाएं
  25. आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
    ज़रा देखो तो सही -
    मुस्कानों की सुंदर झाँकी
    में यह क्या कर रही है?

    जवाब देंहटाएं
  26. पाखी जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ! बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो! सभी चित्र बहुत बहुत सुन्दर है!

    जवाब देंहटाएं
  27. पाखी बेटा, आपके जन्मदिन के फोटो देखे....ऐसा लगा..मानो हम भी आपके जन्मदिन पर उपस्थित थे....आपका उपहार ...नीले रंग वाला साइकिल बहुत ही सुन्दर लगा. खूब सारे गुब्बारे....वाह ! भई वाह ! मजा गया...हम भी आप सबसे मिले...क्या बात है....इन शब्दों के माध्यम से दीनदयाल अंकल आपको प्यार भेज रहे है...15 अप्रैल से आपके स्कूल खुल रहे हैं ....आप खूब मन लगा कर पढाई करो...मम्मी - पापा का नाम रोशन करो...दुनिया में आपका नाम हो ,,,,मेरी हार्दिक शुभकामनाएं...हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना. ...डॉ. राष्ट्र बन्धु जी के आस-पास.... ...आपका अंकल ...दीनदयाल शर्मा
    www.http://deendayalsharma.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  28. @ Dr. Brajesh Swaroop Uncle,
    अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.


    अगले जन्म-दिन पर आपका इंतजार करुँगी अंकल जी..Thanks.

    जवाब देंहटाएं
  29. @ Ratnesh Uncle,
    इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी

    ..पहले आप मेरा बर्थ-डे गिफ्ट तो दो.

    जवाब देंहटाएं
  30. SR Bharti Uncle,
    मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.

    ..इत्ती प्यारी लग रही हूँ. चलिए आपकी बात मान लेती हूँ...और हाँ आपका केक भी खा गई.

    जवाब देंहटाएं
  31. @ बी एस पाबला Uncle,

    मेरा केक-हिस्सा कहाँ?

    ..अब तो केक के लिए आपको अंडमान आना ही पड़ेगा.

    जवाब देंहटाएं
  32. @ Udan Tashtari Uncle,

    बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)

    ...अले फिर तो खूब मजा आयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  33. @ ersymops Uncle,

    गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.

    ...जरुर अंकल जी, आप जब आना.

    जवाब देंहटाएं
  34. @ सुशीला पुरी Aunty,

    तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .

    ..आंटी जी, क्यों डरा रही हैं आप. अब तो मुझे अपने गिफ्ट छुपा कर रखने पड़ेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  35. @ रावेंद्रकुमार रवि Uncle,
    आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
    ज़रा देखो तो सही -मुस्कानों की सुंदर झाँकी

    ..थैंक्स अंकल जी, बहुत सुन्दर व प्यारी चर्चा की अपने. देखकर कमेन्ट भी लिख आए.

    जवाब देंहटाएं
  36. @ दीनदयाल शर्मा Uncle,
    हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना.

    ..आपने तो खूब प्यारी-प्यारी बातें लिखी. ढेर सारा प्यार और धन्यवाद. आपका ब्लॉग भी जोड़ दिया.

    जवाब देंहटाएं
  37. आप सभी के प्यार, आशीष और प्रोत्साहन के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं...बस अपना प्यार व आशीष यूँ ही बरसाते रहिये.

    जवाब देंहटाएं
  38. अरे रे रे...बहुत देर हो गयी...पर हैप्पी बर्थ दे तो साल भर कह सकते हैं...जनम दिन की ढेरों बधाईयाँ...जीवन भर हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहो...केक शेक तो अब पुरानी बात हो गयी...हम तुमको चाकलेट खिलाएंगे और तुम हम हमको चाय पिलाना...ठीक है ना...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  39. very beautiful , God bless you .
    मिलिए अपने नए दोस्त शुभम से यहां

    http://www.shubhamsachdeva.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं