गुरुवार, मार्च 25, 2010

***!!!! आज (25 मार्च) मेरा जन्म-दिन है !!!!***



***!!!! आज (25 मार्च) मेरा जन्म-दिन है !!!!***


57 टिप्‍पणियां:

  1. पाखी बिटिया, तुम्हें जन्म दिन की ढेरों बधाई और आशीर्वाद्। अब इतनी दूर हो तुम इस समय कि तुम्हें खूब ढेर सारे खिलौने,मिठाइयां तो नहीं दे सकता---पर आशीर्वाद भेज सकता हूं।---हां शाम को एक लड्डू मेरी तरफ़ से भी जरूर खा लेना----।

    जवाब देंहटाएं
  2. पाखी, जन्मदिन की हजारों शुभकामनायें और आशीष---ईश्वर करे तुम्हारे जीवन में---रोज खुशियों के हजारों फ़ूल खिलते रहें---और तुम सदा इसी तरह मुस्कुराती रहो। तुम्हारी आण्टी पूनम

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी बेटे को आज 25 मार्च को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. खुश रहो..मस्त रहो...मुस्कुराती रहो...गुनगुनाती रहो..बढती रहो..नये नये सपने गढ़ती रहो..तुम हमेशा खुश रहो..यह मेरी दुआ है... किसी की नज़र ना लगे...परेशानियाँ दूर भगे...खुशबू से महके तुम्हारा जीवन....ये कहता है मेरा मन... http://deendayalsharma.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. प्यार, आशीष और बधाई...
    ले आओ फटाफट मिठाई,,,


    -केक तो दो न!!

    जवाब देंहटाएं
  5. जन्म दिन की ढेरों बधाई और आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ ........और ढेर सारी खुशियाँ मिलें

    जवाब देंहटाएं
  7. Oh your soo cute bachcha..
    Janmdin kee bahut - bahut shubhkamnayen .

    Ishwar aapko bahut kamyabi aur Unnat jeewan pradaan kare !Ashirwaad !

    जवाब देंहटाएं
  8. पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ, प्यार और आशीष !!

    जवाब देंहटाएं
  9. पाखी बिटिया, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें और आशीष
    love ya

    जवाब देंहटाएं
  10. ढेरों शुभकामनाएँ, बधाई... अब खिलाओ मिठाई :)

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्म दिन की ढेर सारी बधाइयाँ...!!

    जवाब देंहटाएं
  12. अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं शुभाशीर्वाद!

    जवाब देंहटाएं
  13. अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं शुभाशीर्वाद!

    जवाब देंहटाएं
  14. पाखी (अक्षिता)
    तुम्हे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  15. प्यारी पाखी बिटिया ,
    जन्म दिन पर ढेर सारी शुभ कामनायें.
    आज अचानक आप कि साईट देखने कों मील गई,वह भी भड़ास के
    मध्यम से.
    सच आप ने बहुत सुन्दर लिखा है .
    आप तो पोर्ट बेलेयर में हो,सैट समुन्दर के बीच.बहुत कुछ है वहाँ पर लिखने के लिए.
    मेरी ढेर सारी शुभ कामनाए,दिन-दुनी रात चौगुनी उन्नति करो ,यही अभिलाषा.
    यहाँ किलिक करना जरुर-
    www.pranamparyatan.blogspot.com
    www.apkinews.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  16. जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  17. आज 25 मार्च को पाखी का जन्म-दिवस है। इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, और वो खुशनसीब दिन आज है. पाखी को जन्म-दिवस की ढेर सारी बधाई, आशीष और प्यार. वह यूँ ही हँसती-खिलखिलाती रहे और हमारे दामन में खुशियाँ भरती रहे !!

    जवाब देंहटाएं
  18. बेनामी25 मार्च, 2010

    अले वाह, आज तो पाखी का हैप्पी-बर्थ डे भी है. कित्ती बड़ी हो गई पाखी बिटिया..खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.

    जवाब देंहटाएं
  19. बेनामी25 मार्च, 2010

    अले वाह, आज तो पाखी का हैप्पी-बर्थ डे भी है. कित्ती बड़ी हो गई पाखी बिटिया..खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.

    जवाब देंहटाएं
  20. पाखी बिटिया, तुम्हें जन्म दिन की ढेरों बधाई और आशीर्वाद्।

    जवाब देंहटाएं
  21. पाखी तुम जियो हजारों साल.
    साल के दिन हों पचास हजार !!

    ..जन्म-दिन की बहुत-बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  22. Happy Birtday to Akshita. Many-Many Happy returns of the day.

    जवाब देंहटाएं
  23. पाखी आपको जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनायें, आप जियो हजारो साल.......

    जवाब देंहटाएं
  24. ढेरों शुभकामनायें और आशीष. केक का एक टुकड़ा हमारा भी.

    जवाब देंहटाएं
  25. ..और हाँ, जन्म-दिन की फोटो भी ब्लाग पर जरुर डालना.

    जवाब देंहटाएं
  26. पाखी का जन्म दिन ढ़ेर सारी खुशियाँ लेकर आये. आप उन्नति के पथ पर नित अग्रसर हो.

    जवाब देंहटाएं
  27. पाखी , तुम्हें जन्म दिन की ढेरों बधाई और आशीर्वाद्। मुस्कुराती रहो...गुनगुनाती रहो..बढती रहो..नये नये सपने गढ़ती रहो..तुम हमेशा खुश रहो.

    जवाब देंहटाएं
  28. पाखी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ , बधाई...और ढेर सारी खुशियाँ मिलें

    जवाब देंहटाएं
  29. जन्मदिन मुबारक हो, बहुत बहुत आशीर्वाद

    जवाब देंहटाएं
  30. जन्म दिन की ढेरों बधाई

    जवाब देंहटाएं
  31. phoolon se badhkar sukumaari meri paankhi sabki dulaari ,tumhe kya tohfa doon ?bas dher saari tumhe badhai aur aashish deti hoon is janamdin pe ,happy birth day .

    जवाब देंहटाएं
  32. जन्म-दिन शुभ हो, पाखी!
    --
    हँसती रहो!
    --
    मुस्कुराती रहो!
    --
    गीत यूँ ही सदा गुनगुनाती रहो!
    --
    हर सफलता तुम्हें गुदगुदाती रहे!
    --
    जीत बनकर तुम्हें झिलमिलाती रहे!

    जवाब देंहटाएं
  33. अक्षिता (पाखी) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ...तुम हमेशा खुश रहो..यह मेरी दुआ है...आशीष और प्यार. वह यूँ ही हँसती-खिलखिलाती रहे

    जवाब देंहटाएं
  34. जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ....!!

    जवाब देंहटाएं
  35. अरे वाह, पाखी को तो ढेर सारा प्यार व आशीष मिला है...हमारी तरफ से भी ढेर सारा प्यार व आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  36. पाखी को जन्म दिन की बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  37. पाखी को जन्म दिन की बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  38. डाकिया बाबू की तरफ से भी खूब प्यार और आशीर्वाद.

    जवाब देंहटाएं
  39. आप सभी हमारे साथ पाखी के जन्म-दिन पर हमारी खुशियों में शरीक हुए..यह आप सभी का स्नेह और आशीष है. आपका आशीर्वाद और शुभकामनायें पाखी को सुखी, स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत जीवन की तरफ अग्रसर करेंगीं. एक बार पुन: आप सभी का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  40. अरे ये कमेन्ट-बाक्स तो आज पूरा जादू का पिटारा निकला. एक साथ इतना प्यार-आशीर्वाद..कहाँ-कहाँ संभालूं. यह मेरे जन्म-दिन का सबसे विलक्षण तोहफा है. आप सबको ढेर सारा प्यार और थैंक्स. अब मान गई कि आप लोग हमारा कितना ख्याल रखते हैं. बस ऐसे ही इस नन्हीं-मुन्नी को अपना प्यार और आशीष देते रहें, फिर देखिये कहाँ से कहाँ पहुँच जाती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  41. @ रावेंद्रकुमार रवि अंकल,

    आपने तो सरस-प्यास पर हमारे जन्म-दिन पर बढ़िया पोस्ट रची है. बहुत प्यारा. मेरा चित्र और मेरी पेंटिंग भी. अब तो सरस-प्यास पर आती-जाती रहूँगीं.

    http://saraspaayas.blogspot.com/2010/03/blog-post_24.html

    जवाब देंहटाएं
  42. @ हेमंत कुमार ♠ Hemant Kumar Uncle ji,

    हां शाम को एक लड्डू मेरी तरफ़ से भी जरूर खा लेना----एक नहीं ढेर सारे खा गई.

    जवाब देंहटाएं
  43. @ Udan Tashtari Uncle ji,

    -केक तो दो न!!

    ...अब तो केक खाने आपको अंडमान आना ही पड़ेगा...कब आ रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  44. @ संजय बेंगाणी Uncle ji,

    अब खिलाओ मिठाई :)


    आपकी मिठाई तो मैं खा गई..

    जवाब देंहटाएं
  45. @ बाजीगर Uncle ji,
    खूब सारा प्यार और बाद में उपहार. हमारे लिए भी केक बचाकर रखना.

    पहले आप ये बताओ कि उपहार कब दे रहे हो, फिर आपका केक भी पक्का.

    जवाब देंहटाएं
  46. @ Ghanshyam Uncle ji,

    ..और हाँ, जन्म-दिन की फोटो भी ब्लाग पर जरुर डालना.

    पक्का, जल्दी ही ब्लाग पर लोड कर दूंगीं.

    जवाब देंहटाएं
  47. एक बार फिर से आप सभी के इस प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद..पर धन्यवाद तो आप सभी के प्यार के लिए छोटा शब्द लग रहा है. अब सोचती हूँ कोई नया शब्द....

    जवाब देंहटाएं
  48. ज़रा देखो तो सही तुम्हारी सुंदर मुस्कान -
    मुस्कानों की सुंदर झाँकी
    में क्या कर रही है?

    जवाब देंहटाएं
  49. पाखी यानी अक्षिता बिटिया, आपने अपने ब्लॉग से मेरे ब्लॉग को लिंक किया....आपके जन्म दिन पर आपने मुझे बहुत बड़ा उपहार दिया है........मैं बहुत आभारी हूँ......मैं बच्चों से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ...आपसे से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा...दस - बारह दिन पहले मैंने एक नई किताब लिखनी शुरू की है...इस बार मैं बच्चों के लिए एक बड़ी किताब लिख रहा हूँ....इस जून तक शायद छप जाएगी.....आपका ....दीनदयाल अंकल...

    जवाब देंहटाएं