गुरुवार, जनवरी 21, 2010

साइंस सिटी कोलकात्ता में मस्ती

पिछले दिनों मम्मी-पापा के साथ पोर्टब्लेयर जाते समय कोलकात्ता में एक दिन के लिए रुकी. वहाँ मैंने साइंस सिटी जाकर खूब मस्ती की।
रोड-ट्रेन का मजा लिया, इवाल्यूशन पार्क में रोबो जानवर देखे। कितना डरावना लग रहा था डायनासोर उस अँधेरे में और तरह-तरह की आवाजें। और भी कई तरह के जानवर दिखे वहाँ. कोरल रीफ पर मैंने खूबसूरत शो भी देखा. कई नई जानकारियां मिलीं। मिरर-मैजिक तो बड़ा मजेदार रहा. अपने को कई रूप में देखना कितना दिलचस्प लगा।
मैंने वहाँ रोप-वे (केबल-कार) का भी आनंद लिया और जब थक गई तो बढ़िया आइसक्रीम भी खाई.





15 टिप्‍पणियां:

  1. वाह पाखी, आपके साथ हमने भी घूम लिया..मजेदार रहा यह ट्रिप.

    जवाब देंहटाएं
  2. पाखी को लम्बे समय बाद देखकर बड़ी सुखद अनुभूति हुई. अब फिर से धमाल.

    जवाब देंहटाएं
  3. डायनासोर के मुंह के पास से हाथ हटा लो नहीं तो काट लेगा हमारी नन्हीं परी को.

    जवाब देंहटाएं
  4. डायनासोर के मुंह के पास से हाथ हटा लो नहीं तो काट लेगा हमारी नन्हीं परी को.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी08 फ़रवरी, 2010

    तो मम्मी-पापा के साथ घूम घुमाई हो रही है रानी बिटिया की...बड़े प्यारे-प्यारे चित्र लिए हैं आपने.

    जवाब देंहटाएं
  6. हम भी एक बार गए थे. वाकई बड़ी खूबसूरत जगह है. आपने यादें ताजा कर दीं..आभार.

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे वाह. यहाँ तो कई पाखी दिख रही हैं..रोचक रहा ये.

    जवाब देंहटाएं
  8. आप सभी ने तो बड़ी अच्छी-अच्छी बातें लिखी है, मैंने तो सोचा था की आप लोग मुझे भूल गए होंगें. बस यूँ ही अपना प्यार देते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  9. ..भला पाखी की शरारतों को कोई भूल सकता है.

    जवाब देंहटाएं
  10. अब तो हम भी जायेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  11. हम भी एक बार गए थे. वाकई बड़ी खूबसूरत जगह है. आपने यादें ताजा कर दीं..आभार

    जवाब देंहटाएं