शनिवार, जुलाई 11, 2009

बारिश के दिन

बारिश का मौसम हो तो घूमने का मजा ही कुछ अलग है. मुझे बारिश में भीगने का मन करता है, पर मम्मी-पापा ऐसा नहीं करने देते. जब भी बाहर निकलो हाथ में अम्ब्रेला थमा देते हैं. अब ये भी कोई बात हुई. बस सोच रही हूँ, कहाँ मम्मी-पापा इधर-उधर हों और मैं उनकी निगाहों से बचकर बारिश में भीगने का मजा लूं !!

25 टिप्‍पणियां:

  1. पाखी कहाँ चली गई थी, बहुत दिन बाद आई..सुन्दर लग रही हो.

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छे बच्चे बारिश में नहीं भीगते..बीमार हो जाओगी तो मम्मी-पापा की डांट भी पड़ेगी.

    जवाब देंहटाएं
  3. Pakhi ka umbrella to bahut sundar hai..aur pakhi to beautiful lag rahi hai.

    जवाब देंहटाएं
  4. Pakhi ka umbrella to bahut sundar hai..aur pakhi to beautiful lag rahi hai.

    जवाब देंहटाएं
  5. bhigo khoob bhigo are abhi to barish aa bhi rhi hai yhi to tumhari dhrohar hogi.
    pyar

    जवाब देंहटाएं
  6. बारिश में भीगना मुझे भी अच्छा लगता है ...पर क्या करूँ मम्मी के डर से खिड़की से ही बारिश का नजारा करके संतोष करना पड़ता है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. प्यारी प्यारी पाखी तुम जल्दी जल्दी बड़ी हो जाओ हमारा आशीर्वाद है . तुमसे मिलकर हमें अच्छा लगा .

    वैसे अपनी पोस्ट जब हमारी ही समझ में नहीं आयी तो तुम क्या समझ पाओगी . बच्ची हो ना :)

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत प्यारी..तुम्हे भी जोड़ लिया आदि के दोस्तों में.. अब नियमिता आयेगें.. तुम्हारी प्यारी बातें सुनने..

    प्यार

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे छाता तो आपसे भी बड़ा है लेकिन है बहुत सुन्दर, आपकी फोटो भी कितनी प्यारी है...मिष्टी अच्छी है और आपके छाते के नीचे खड़े हो कर मजे करना चाहती है...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे पाखी जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो वारिश मै नहा लो कोई डर नही लेकिन बहुत ज्यादा नही, ओर इतनी बडी छतरी ले कर बाहर मत जाना कही हमारी नन्ही सी जान तेज हबा मै छतरी के संग उड ना जाये..
    बेटा बहुत सुंदर फ़ोटो लगी आप की.
    बहुत सा प्यार

    जवाब देंहटाएं
  11. राजस्थान मैं बरसात के क्या आसार हैं संगीताजी ?? हालाँकि लगाईं गई फसल का सत्यानाश हो चूका है !!

    जवाब देंहटाएं
  12. wah chata pakadkar tumhe dekhkar achcha laga.... mansoon aa raha hai maja lo barish ka... pahli baar is blog par aan ahua achcha laga.. ab aata rahunga...

    जवाब देंहटाएं
  13. वैसे कभी कभी भीगना भी चाहिए :)

    जवाब देंहटाएं
  14. ... बहुत खूब, सिर्फ रिमझिम का आनन्द लेना मजेदार रहेगा !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  15. बेनामी12 जुलाई, 2009

    पाखी, बारिश में भीगे नहीं तो फिर बारिश का कैसा आनंद.... जब मम्मी पापा न देखे तो चुपके से भीग लेना :)

    आप लविज़ा से मिले या नहीं.... आपकी तरह ही शरारती है वो भी.

    जवाब देंहटाएं
  16. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  17. पाखी! हमें भी अपनी छतरी में छुपा लो...फिर हम आपको बारिश में घुमाएंगे.

    जवाब देंहटाएं
  18. बेनामी13 जुलाई, 2009

    पाखी! हमें भी बारिश में भीगना अच्छा लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  19. बेनामी13 जुलाई, 2009

    पाखी कहाँ चली गई थी. लगता है ननिहाल चली गई थी. तभी तो इतने दिन बाद दिखी. बहुत सुन्दर चित्र लगाया है. हम भी बचपन में तुम्हारे जैसे ही शरारती थे.

    जवाब देंहटाएं
  20. Pakhi rani badi sayani!
    Karti hai apni Manmani !!
    ...Have a good day Pakhi.

    जवाब देंहटाएं
  21. पाखी तुम तो ख़ूबसूरत हो ही और छाता के साथ तो और भी अच्छी लग रही हो!

    जवाब देंहटाएं
  22. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  23. बारिश तो हमें भी खूब भाती है. तुमने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी.

    ढेर सारा प्यार व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं