शनिवार, फ़रवरी 09, 2013

संगम-तट पर अपूर्वा का कुम्भ

 संगम-तट पर अपूर्वा खूब मस्ती कर रही हैं। देखिये इनकी शरारतें, जो कि तस्वीरों में कैद हो गई हैं।






कुम्भ पर्व के दौरान इस मौनी अमावस्या पर शनि और राहु जैसे ग्रहों की अद्भुत जुगलबंदी देखने को मिल रही है, जो श्रधालुओं को अमृत की प्राप्ति करायेंगें। ऐसा संयोग 147वर्ष बाद बन रहा है। संगम तट पर इस पुण्य बेला में स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। कईयों के लिए तो यह जीवन का अंतिम कुम्भ भी साबित होगा। वाकई इस समय कुम्भ-नगरी की छटा देखते ही बन रही है।
(पापा के फेसबुक से )

4 टिप्‍पणियां: