शनिवार, अक्टूबर 27, 2012

हैप्पी बर्थ-डे टू अपूर्वा : happy Birthday to Apoorva

आज 27 अक्तूबर, 2012 है. आज का दिन हमारे लिए खास मायने रखता है. आज ही के दिन हमारी प्यारी सी सिस्टर अपूर्वा का जन्म हुआ था. 

 
अपूर्वा मेरी सबसे प्यारी दोस्त भी तो है. दिन भर हम खूब मस्ती करते हैं.
 


आज के दिन के लिए मैंने अपूर्वा के लिए ढेर सारे बैलून्स, ट्वायज़,  फ्लावर्ज़, केक और चाकलेट ख़रीदे हैं और प्यारी सी ड्रेस भी !!
अपूर्वा को उसके सेकण्ड हैप्पी बर्थ-डे पर दीदी की तरफ से खूब सारा प्यारा और बधाइयाँ ..पार्टी तो अभी बाकी है !!
!! Wish u Very-Very happy Birthday Apoorva !!

13 टिप्‍पणियां:


  1. अनुपम सुता अपूर्वा, नए अनोखे चित्र ।
    मात-पिता की नाज यह, है दीदी की मित्र ।
    है दीदी की मित्र, विचित्र गतिविधियाँ देखीं ।
    उदीयमान बालिका, वेग ब्लॉगर संरेखी ।
    रविकर शुभकामना, स्वास्थ्य बल बुद्धि शिक्षा ।
    करो सदा उत्तीर्ण, धरा की विविध परीक्षा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. अपूर्वा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. अपूर्वा -- तुम जियो हजारों साल , बन चमको नभ में नक्षत्र सी , यही मेरी दुआ है .

    जवाब देंहटाएं
  4. ढेरों शुभकामनायें अपूर्वा को...

    जवाब देंहटाएं
  5. आज के दिन के लिए मैंने अपूर्वा के लिए ढेर सारे बैलून्स, ट्वायज़, फ्लावर्ज़, केक और चाकलेट ख़रीदे हैं और प्यारी सी ड्रेस भी..Wow Akshitaa Didi the Great.

    अपूर्वा के द्वितीय जन्मदिन पर असीम मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  6. खूबसूरत चित्र संजोये आपने..अपूर्वा और अक्षिता बहुत प्यारी लग रही हैं. नज़र न लगे.

    जवाब देंहटाएं
  7. रविकर जी,

    बेटी अपूर्वा के जन्मदिन पर बहुत सुन्दर रचा आपने..आभार !

    जवाब देंहटाएं
  8. बेटी अपूर्वा के जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  9. yahan to ham badhai dena hi bhul gaye..belated happy Bday to Apoorva.

    जवाब देंहटाएं