बुधवार, अक्टूबर 31, 2012

गले में पायथन..ये हैं अपूर्वा


 हमारी सिस्टर अपूर्वा दो साल की हो गईं हैं, उनकी शरारतें भी खूब बढ़ रही हैं.


पिछले दिनों वह मार्केट से अपने टॉय के रूप में एक पायथन पसंद कर लाई.  




अब उसे भोलेनाथ शंकर जी की तरह अपने गले में डालकर दिन भर घर में धमाल मचाती हैं.
आप भी देखें अपूर्वा का यह नटखटपन और बचपना.

6 टिप्‍पणियां: