सोमवार, फ़रवरी 13, 2012

मिलिए अपूर्वा से...

आज मिलिए मेरी छोटी सिस्टर अपूर्वा (तान्या) से. एक लम्बे समय बाद इनकी फोटो आप सबसे शेयर कर रही हूँ. अपूर्वा अब तो एक साल तीन माह से भी बड़ी हो गई हैं.अब तो अपूर्वा खूब मस्ती करती है. अंडमान में समुद्र किनारे बीच पर खूब दौड़ती है.














यह सारी फोटो हमारी नील द्वीप की यात्रा के दौरान की है !!


13 टिप्‍पणियां:

  1. देखो तो अब कितनी बड़ी हो गयी है..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही क्यूट है आपकी सिस्टर तान्या!!... और जगह भी बला की खूबसूरत!

    जवाब देंहटाएं
  3. अपूर्वा तो चिड़िया की तरह खूब चहक रही हैं. प्रकृति ke आगोश में ऐसे दृश्य देखना और उन्हें सहेजना अच्छा लगता है. अपूर्वा और पाखी ko ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  4. अपूर्वा तो चिड़िया की तरह खूब चहक रही हैं. प्रकृति ke आगोश में ऐसे दृश्य देखना और उन्हें सहेजना अच्छा लगता है. अपूर्वा और पाखी ko ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  5. अपूर्वा के प्यारे -प्यारे चित्र देखकर मन प्रसन्न हो गया ....आपदोनों को ढेर सारा प्यार

    जवाब देंहटाएं