रविवार, दिसंबर 25, 2011

आज सेंटा लायेगा ढेर सारे उपहार...हैप्पी क्रिसमस !!

आज तो चारों तरफ क्रिसमस की धूम है. चारों तरफ क्रिसमस-ट्री, लटके हुए खूबसूरत स्टार, जिंगल बेल कितने अच्छे लगते हैं. सेंटा-क्लाज तो मुझे बहुत प्यारा लगता है. मैं सोचती हूँ की वह इस साल मेरे लिए भी खूब गिफ्ट लेकर आए.

मेरे स्कूल की तो पहले से ही छुट्टियाँ हो चुकी हैं. यहाँ अंडमान में तो क्रिसमस का त्यौहार खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. हमारे स्कूल में भी 20 दिसंबर को एक क्रिसमस फंक्शन हुआ, बड़ा मजा आया. इसमें हम सभी बच्चे कोई ना कोई रोल निभा रहे थे. मैं तो परी बनी थी.

मेरी छोटी बहन अपूर्वा भी 27 दिसंबर को 1 साल 2 माह माह की हो जाएगी. सो, छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ और मस्ती ही मस्ती।




!! आप सभी को क्रिसमस की बधाई और ढेर सारा प्यार !!

!!...हो सकता है सेंटा उपहार लेकर आपके घर भी पहुँच जाये, सो तैयार रहिएगा...!!

7 टिप्‍पणियां:

  1. पाखी, आपको और अपूर्वा को क्रिसमस पर ढेरों बधाई और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको भी क्रिसमस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. पाखी, आपको और अपूर्वा को क्रिसमस पर ढेरों बधाई-प्यार और बहुत बहुत शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको और अपूर्वा को भी आज उपहार मिलेंगे ...क्रिसमस की बहुत -बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. क्रिसमस पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं