शुक्रवार, अक्टूबर 14, 2011

वाकर में मस्ती करती अपूर्वा (तन्वी)


ये मिलिए, हमारी छोटी सिस्टर तन्वी से.

इनका निक नेम है तन्वी, तान्या और मैं बुलाती हूँ आइमा.

अब तो तान्या का स्कूल वाला नाम भी ममा-पापा ने रख दिया है- अपूर्वा (Apurva)

पर अभी तो इसके स्कूल जाने में बहुत दिन बाकी हैं.

अभी तो ये चलना सीख रही हैं, अपने पैरों पर.

..और मेरा काम है तन्वी को ट्रेनिंग देना. तभी तो जल्दी से अपने पैरों पर चलने लगेगी. फिर ना तो किसी की अंगुली पकड़ने की जरुरत और ना इस वाकर की.

16 टिप्‍पणियां:

  1. आनन्दमयी तन्वी को स्कूल की याद मत दिलाओ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ,आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. सर्वप्रथम तो तन्वी को इस नए नाम अपूर्वा (Apoorva) के लिए ढेरों बधाई. बहुत प्यारा नाम है.

    जवाब देंहटाएं
  4. अब तो जल्दी से तन्वी चलने भी लगेगी, फिर तो मौजा ही मौजा.

    जवाब देंहटाएं
  5. अपूर्वा को नजर न लगे..काला टीका लगा देना पाखी बेटू.

    जवाब देंहटाएं
  6. तन्वी को और आपको ढेर सारा प्यार .......तन्वी बहुत प्यारी लग रही है

    जवाब देंहटाएं
  7. तन्वी बहुत प्यारी लग रही है|

    जवाब देंहटाएं
  8. तान्या तो खूब मस्ती कर रही है, आखिर पाखी की सिस्टर जो है.

    जवाब देंहटाएं
  9. तान्या तो खूब मस्ती कर रही है, आखिर पाखी की सिस्टर जो है.

    जवाब देंहटाएं
  10. आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..अपूर्वा को 'काला टीका' भी तो लगायें. बड़ी प्यारी लग रही है.

    जवाब देंहटाएं
  11. बधाई हो पाखी जी, अब तो आपकी सिस्टर जल्द ही चलने भी लगेगी.

    जवाब देंहटाएं
  12. तन्वी को इस नए नाम "अपूर्वा" के लिए ढेरों बधाई.....आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई......

    जवाब देंहटाएं
  13. यही तो मस्ती के दिन हैं...

    जवाब देंहटाएं