गुरुवार, जून 23, 2011

''परिकल्पना ब्लागोत्सव'' में अक्षिता (पाखी) के चार रेखाचित्र



''परिकल्पना ब्लागोत्सव'' का आरंभ हो चुका है. इस पर आज मेरी चार ड्राइंग (रेखा-चित्रों) देखिएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी तो दीजियेगा.

इसे देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

परिकल्पना ब्लागोत्सव : अक्षिता (पाखी) के चार रेखाचित्र

16 टिप्‍पणियां:

  1. पिछले साल भी पाखी के चित्रों से ही ब्लागोत्सव का आगाज़ हुआ था और इस बार भी पाखी के चित्र देखने को मिले. वाकई कम उम्र में पाखी की रचनात्मकता देखते ही बनती है…बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. पिछले साल भी पाखी के चित्रों से ही ब्लागोत्सव का आगाज़ हुआ था और इस बार भी पाखी के चित्र देखने को मिले. वाकई कम उम्र में पाखी की रचनात्मकता देखते ही बनती है…बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह भाई मान गए पाखी की कलाकारी. ब्लागोत्सव में प्रकाशन के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी चित्र अच्छे हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढिया
    चारों चित्र अच्छे लगे, इतनी सी उम्र में कूची पर कंट्रोल है।

    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. पाखी बिटिया को खूब बधाई और प्यार. ऐसे ही उन्नति करती रहो.

    जवाब देंहटाएं
  7. देख आये...बिटिया जी ने तो बहुत सुन्दर ड्राइंग बनाई है..

    जवाब देंहटाएं
  8. हेलो पाखी ..! कैसी हो..??
    आज काफी दिनों के बाद तुम्हारे ब्लॉग पे आया हूँ, बहुत अच्छा लगा. विशेष रूप से रेखाचित्र......

    जवाब देंहटाएं
  9. देखा वहाँ जा कर..बहुत बहुत सुन्दर चित्र .
    बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  10. आप असाधारण प्रतिभा की धनी हो . प्रभु सदा आप पर कृपालु रहें . मेरी बधाई स्वीकार करो.

    नीले आसमान पर छा

    जवाब देंहटाएं
  11. अभी देखकर आते हैं. वैसे भी आपके चित्र खूबसूरत और प्यारे होते हैं.

    जवाब देंहटाएं