सोमवार, अप्रैल 18, 2011

सूरज दादा तो खूब परेशान करते हैं..

अब गर्मी आ गई है. सूरज दादा तो खूब परेशान करने लगे हैं. यह तो बड़ी टेंशन की बात है.यह तो अच्छा है कि मेरा स्कूल सुबह से ही आरंभ होकर 11 बजे बंद हो जाता है. जब मैं स्कूल से आती हूँ तो उस समय तो बाहर खूब गर्मी पड़ रही होती है. अब छुटियाँ भी होने वाली हैं. फिर तो पूरे मई-जून माह घूमना ही घूमना है. तब तक तो बारिश भी हो जानी चाहिए, नहीं तो धूप में घूमने का मजा भी ख़राब हो जायेगा. बस दस दिन की पढाई, फिर दो महीने की लम्बी छुट्टी...!! मेरी इस ड्राइंग को भी तो देखिये. इसमें सूरज दादा दिख रहे हैं. एक पेड़ भी है और मेरा प्यारा रैबिट भी. मैंने अपनी भी तो पिक्चर बनाई है...देखा सब गर्मी से कित्ते परेशान हैं !!

21 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... सूरज दादा से इस सीजन में बचना बहुत तपन दिखा रहे हैं .... दो माह अवकाश वाह क्या कहने मजे करो ...

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया ड्राइंग बनायी है पाखी!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाकई गर्मी बढ़ रही है. पर आप तो समुद्र में जाकर डुबकी मार लिया करो.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी ड्राइंग तो बहुत प्यारी है. सूरज दादा, पेड़, खरगोश और आप...और तन्वी कहाँ है.

    जवाब देंहटाएं
  5. शुक्र है इस बार गर्मी पिछली बार की तरह नहीं होगी.

    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है -
    मीडिया की दशा और दिशा पर आंसू बहाएं
    भले को भला कहना भी पाप

    जवाब देंहटाएं
  6. यह गर्मी तो रुलाएगी इस बार..

    जवाब देंहटाएं
  7. अब तो हमें सूरज दादा को बुलाकर पूछना होगा कि हमारी भतीजी को क्यों इतनी कड़ी धूप देते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी ड्राइंग तो आपकी ही तरह सुन्दर है.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (23.04.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:-Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  10. My sweet angel Pakhi
    ,
    Very beautiful picture you draw.

    Have a enjoy-full summer vacation!

    जवाब देंहटाएं
  11. आप की ड्राइंग तो आपकी ही तरह सुन्दर है|

    जवाब देंहटाएं
  12. हैलो पाखी ! तुम्हारी ड्राईग बहुत अच्छी है। मैं तुम्हारे ब्लांग की फॊलोवर हूं। क्या तुम भी बनोगी?

    जवाब देंहटाएं
  13. इस बार ये तो चीटिग हो गई सब कुछ खुद ही बता दिया तो हम क्या बतायेगें?

    जवाब देंहटाएं
  14. लगता है अब पाखी सूरज दादा की भी कड़ी क्लास लेगी.

    जवाब देंहटाएं
  15. बेनामी11 दिसंबर, 2011

    apki painting bhut acchi he sabbash

    जवाब देंहटाएं