गुरुवार, जनवरी 27, 2011

पाखी की ड्राइंग...

यह रही मेरी इक और ड्राइंग. देखिये इसमें मैंने क्या-क्या बनाया है...यह भी बताइयेगा कि कैसी लगी मेरी ड्राइंग !!

23 टिप्‍पणियां:

  1. आप ने तो इसमें बहुत कुछ बनाया है सब अच्छे लग रहे है|

    जवाब देंहटाएं
  2. इतनी सारी चीजें एक साथ!. बड़ी प्यारी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर ५ स्टार

    जवाब देंहटाएं
  4. जिराफ , दो बच्चे , एक सायकिल और बहुत सारे स्टार

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बेटा अब झट से मेरी पुस्तक के लिये सुन्दर सी तस्वीर बना दो। आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. एक साथ इतनी चीजें...गजब की चित्रकारी है पाखी की..आशीर्वाद और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  7. समीर अंकल कौन से वाले हैं?

    बहुत प्यारी ड्राईंग!!

    जवाब देंहटाएं
  8. तुमने अपने स्कूल का सीन बनाया है और ड्राईंग अच्छी बनी है.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी है....
    आशीर्वाद और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  10. मुझे तो सिर्फ़ पाखी ही पाखी दिख रही है प्यारी सी शैतान सी ....

    जवाब देंहटाएं
  11. पाखी जी ....बहुत बढ़िया ....

    जवाब देंहटाएं
  12. इसमें आपकी सृजनशील मन की झलक स्पष्ट है।
    शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह बल्ले बल्ले.
    सुंदर है आपकी ड्राइंग.

    जवाब देंहटाएं
  14. सुंदर-सा पालना बनाया,
    झूल रही पाखी की बहना!
    जैसे झूले मेरे घर पर,
    झूम-झूमकर प्यारी नयना!

    जवाब देंहटाएं
  15. बड़ी सुन्दर ड्राइंग है भाई !

    जवाब देंहटाएं
  16. सभी कुछ तो आ गया है इस ड्राईंग में. वाह...

    जवाब देंहटाएं