शुक्रवार, जुलाई 30, 2010

आज तो ममा का हैपी बर्थ-डे है....

आज मैं बहुत खुश हूँ. आज मेरी ममा का बर्थ-डे है. आज तो मैं सुबह-सुबह ही जग गई और ममा को किस करके बर्थ-डे विश किया. फिर एक प्यारा सा बुके और कार्ड भी दिया. पहले तो ममा को नींद में पता ही नहीं चला कि आज उनका जन्मदिन है. पर जब मैंने व पापा ने उन्हें जगाकर हैपी बर्थ-डे गाया तो उन्हें भी इस दिन की खासियत का अहसास हुआ. खैर, आज के दिन तो खूब मस्ती करनी है. शाम को पापा मुझे व ममा को एक शानदार पार्टी भी तो देंगें, फिर तो मैं जमकर धमाल करुँगी. आज कई काम है मेरे जिम्मे- ममा के लिए केक लाना, ढेर सारे बैलून लाना, ...और लोगों के फोन भी तो मुझे अटेंड करने हैं. ममा के साथ-साथ मुझे भी तो बधाइयाँ मिलती हैं कि मैं कित्ती प्यारी बिटिया हूँ और ममा का कित्ता ख्याल रखती हूँ. अले, कित्ता लेट हो रहा है....चलिए, मैं ममा के बर्थ-डे की तैयारी करती हूँ. तब तक के लिए बाय-बाय !!

36 टिप्‍पणियां:

  1. पाखी की ममा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई । और पाखी को भी ।
    थोड़ा केक हमारे लिए भी रख लेना । और खूब मज़े करना ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी ममा को हमारी तरफ़ से भी HAPPY BIRTH DAY!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी मामा को हमारी तरफ से भी जन्मदिन के हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. ममा को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    चलो, हम तुम मिल कर पूरा केक खा डालें और ममा पापा को सरप्राईज......नो केक!!! :)

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह पाखी..फिर तो मस्ती ही मस्ती. खूब इंजॉय करना..आशीष व प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी ममा के लिए....

    तुम जियो हजारों साल.
    साल के दिन हों पचास हजार.
    ...जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद . आपकी कलम से यूँ ही प्रखर रचनाधर्मिता निरंतर प्रवाहित होती रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  7. आज कई काम है मेरे जिम्मे- ममा के लिए केक लाना, ढेर सारे बैलून लाना, ...और लोगों के फोन भी तो मुझे अटेंड करने हैं...आज तो पाखी बहुत बिजी है ममा के बर्थ-डे पर..आपको ढेर सारा प्यार और ममा को जन्मदिन की अंनत शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी मामा को हमारी तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. बेनामी30 जुलाई, 2010

    paki ki mummy ko janmdin ki dher saari shubhkaamnayein, meri taraf se bhi.....

    जवाब देंहटाएं
  10. पाखी की ममा को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  11. पाखी, ममा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ!!

    मेरा केक बचा कर रखना (कभी तो मिलना होगा ही) :)

    जवाब देंहटाएं
  12. पाखी , ममा के जन्मदिन पर बधाई ..पर मेरा केक.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपकी ममा के जन्मदिन पर हमने भी एक पोस्ट 'ताक-झांक' ब्लॉग पर पोस्ट की है. उसे देखिएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजियेगा.
    http://tak-jhank.blogspot.com/2010/07/blog-post_30.html

    जवाब देंहटाएं
  14. aha my sweetest pakhi, aaj to mughe aana hi tha aakhir mama ka birthday jo hai...... meri traph se mama ko pranam kahna or tumahe liye..... (jo tum kahogi tumhare liye to meri jaan bhi hajir hai) in dino bahut bizi hu aaj abhi bhi mobile se aapko message kerna per raha hai so aap samgh sakti ho ki mai apni payari pakhi ke blog per ku nahi aa saka....aaj aap bahut bizi ho i know ager mere liye koi kaam ho to batana....

    जवाब देंहटाएं
  15. भई, ममा का बड्डे है, मौज करो।

    जवाब देंहटाएं
  16. अपनी मम्मी को हमारे परिवार की तरफ से बधाईयाँ दे दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  17. Pakhi, Convey my best Wishes to Respected Madam.

    जवाब देंहटाएं
  18. Pakhi, Convey my best Wishes to Respected Madam.

    जवाब देंहटाएं
  19. ..पहले क्यों नहीं बताया पाखी. केक-चाकलेट लेकर आता तुम्हारे लिए. कोई बात नहीं, मेरी तरफ से पापा से मांग लेना.

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सुन्दर पोस्ट. आकांक्षा जी को जन्मदिन पर मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  21. आपकी ममा आकांक्षा जी को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ, पर केक कहाँ है हमारा.

    जवाब देंहटाएं
  22. खुशियों का दिन आया है....बधाई और शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  23. आज तो पाखी को खूब केक और मिठाई मिलेगी, कुछ मेरे लिए भी रखना...

    जवाब देंहटाएं
  24. हमारी तरफ से भी पाखी की प्यारी माँ को
    बढ़िया-बढ़िया मंगल कामनाएँ!
    --
    मेरा मन सरस झोंका!
    सरस चर्चा में गुनगुन करती आई गुनगुन

    जवाब देंहटाएं
  25. पाखी ,

    हमारी तरफ से भी ममा को जन्मदिन की शुभकामनायें देना ....

    जवाब देंहटाएं
  26. जन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ...अपना स्नेह इसी तरह सदैव बनाये रहें.

    सादर,

    आकांक्षा

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत सुन्दर पोस्ट!
    --
    इसकी चर्चा यहाँ भी है-
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/07/9.html

    जवाब देंहटाएं
  28. ममा को बहुत- बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  29. हम थोडा लेट हो गए...क्यों कि हम दिल्ली में थे ही नहीं!... तो चलिए आज ही हम आपकी ममा के लिए जन्मदिन की बधाई भेज रहे है!...जन्म दिन की बधाई हो!

    जवाब देंहटाएं
  30. @ समीर अंकल जी,

    अभी तो आपके बर्थ-डे का केक भी खाना बाकी है...

    जवाब देंहटाएं
  31. @ Ratnesh Uncle,

    ममा के बर्थ-डे पर आपकी पोस्ट देखी..प्यारी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  32. @ Ashu Uncle,

    I can understand,. Thanks and lot of love for ur kind words and caring nature.

    जवाब देंहटाएं
  33. @ मयंक दादा जी,

    इस प्यारी सी चर्चा के लिए प्यार व आभार.

    जवाब देंहटाएं
  34. ममा के बर्थ-डे पर मेरी यह पोस्ट आप सभी को पसंद आई न...बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीष देते रहिएगा. आप सभी की शुभकामनाओं और बधाइयों के लिए प्यार व आभार. आप सबका केक तो मैं खा गई, पर जब मिलेंगें तो फिर से खिलाउंगी .

    जवाब देंहटाएं