बुधवार, मई 12, 2010

मुंडा पहाड़ बीच पर मस्ती

अंडमान में जब तक जमकर बारिश नहीं होती, तब तक घूमने का खूब मजा है. मैं तो यहाँ खूब घूम रही हूँ.

पिछले दिनों जब चिड़िया टापू गई तो वहाँ से आगे मुंडा पहाड़ बीच पर भी गई. दूर-दूर तक फैला समुद्र कित्ता अच्छा लगता है.

यहाँ शाम को बीच पर जमकर नहाना कित्ता अच्छा लगता है. फिर हलकी-हलकी ठण्ड भी लगने लगती है.

किनारे रेत में चित्रकारी करना तो मुझे खूब भाता है.

और ये मैंने रेत का महल बनाया.

आप भी जब कभी अंडमान आयें तो चिड़िया टापू देखने के बाद शाम को मुंडा पहाड़ बीच पर जरुर जाकर मस्ती करें !!

33 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी12 मई, 2010

    arre waah pakhi...
    kya baat hai...
    tumhara mahal to bahut khubsurat hai...
    itni dher saari masti...
    u r lucky...
    yun hi khush raho hamesha .........

    जवाब देंहटाएं
  2. बेनामी12 मई, 2010

    aur haan paakhi...
    aaj kal thoda udaas hai mann...
    pata nahi kyun....
    meri agli kavita jaroor padhna....

    जवाब देंहटाएं
  3. nice picx,andaman is fabulous

    http://qsba.blogspot.com/
    http://madhavrai.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. @ Shekhar Suman Uncle,

    ..पर अंकल आप उदास क्यों हो. लगता है कई दिन से कहीं घूमने नहीं गए..या फिर घर में डांट पड़ी है. कोई बात नहीं, अच्छे लोग उदास नहीं होते. हमेशा हंसते-मुस्काते रहते हैं. ...एक बात और, कहीं आप झूठ-मूठ में ही तो उदास नहीं हो. जल्दी से आप चाकलेट खिलाओ, फिर उदासी भाग जाएगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी12 मई, 2010

    पाखी की मस्ती के क्या कहने. मम्मी-पापा के साथ खूब घूम रही हैं...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी12 मई, 2010

    ..और पाखी के रेत के महल के क्या कहने..शानदार !!

    जवाब देंहटाएं
  7. पाखी के साथ रहने में फायदा है. नित नई-नई जगहों की सैर...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब. पाखी के साथ हम लोगों ने भी मुंडा पहाड़ बीच पर मस्ती कर ली...हुर्रे--हुर्रे.

    जवाब देंहटाएं
  9. लाजवाब चित्र ...रेत का महल भी लाजवाब..पाखी तो लाजवाब है ही.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छे चित्र. अच्छा लगा तुमको मस्ती करते देख कर.


    मन कुछ अच्छा हुआ.

    जवाब देंहटाएं
  11. पाखी की छुट्टियाँ हैं , अब तो मस्ती ही मस्ती ।
    सुन्दर चित्र ।

    जवाब देंहटाएं
  12. पाखी की छुट्टियाँ हैं , अब तो मस्ती ही मस्ती ।
    सुन्दर चित्र ।

    जवाब देंहटाएं
  13. तो मौज मजे हो रहे है
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  14. are vaah meri pakhi to sachi me bari ho gayi per pakhi mere liye bhi is baar ghar jarur banana ...vaise papa ji bahut smart hai dekho pani se kitne derte hai tabhi to aapko pakre hai ki kahi ve pani me gir na jay.....

    जवाब देंहटाएं
  15. pakhi will be brand ambassodor of Andaman Islands

    great pictiures

    congts

    जवाब देंहटाएं
  16. पाखी, तुम्हारी तो मौजा ही मौजा है...अभी से बारिश वाला कोटा भी पूरा कर ले रही हो...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत बढ़िया पाखी..यूँ ही जिंदगी का हर पल इंजॉय करो...आशीष व शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  18. लाजवाब फोटो लगाई पाखी ने. पापा के साथ खूब बाथिंग हो रही है. मजेदार है..

    जवाब देंहटाएं
  19. pakhi ke blog par akar man prafullit ho jata hai..ekdam jivantata aa jati hai.

    जवाब देंहटाएं
  20. पाखी को घूमते देखकर बड़ा अच्छा लगता है. यहाँ गर्मी की मार और वहाँ समुद्री फुहार..सोच ही सकते हैं बस.

    जवाब देंहटाएं
  21. आप भी जब कभी अंडमान आयें तो चिड़िया टापू देखने के बाद शाम को मुंडा पहाड़ बीच पर जरुर जाकर मस्ती करें ...Jarur aisa hi karenge pakhi..nice pics.

    जवाब देंहटाएं
  22. वाह पाखी...मस्ती ही मस्ती...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  23. मुंडा पहाड़ के बीच पर आपके चित्र तो बड़े शोभनीय व खूबसूरत लग रहे हैं...शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  24. कभी हमें भी तो घुमाओ पाखी जी...

    जवाब देंहटाएं
  25. हमें तो चित्र देखकर ही संतोष करना पड़ेगा..लाजवाब !!

    जवाब देंहटाएं
  26. अब तो हमारा मन भी बीच पर नहाने का कर रहा है...सुन्दर दृश्य !!

    जवाब देंहटाएं
  27. खूबसूरत दृश्य..मनभावन !!

    जवाब देंहटाएं
  28. @ Ashish Uncle,

    देखा मैं कितनी स्ट्रांग हूँ...

    जवाब देंहटाएं
  29. @ रवि अंकल,
    इन्द्रधनुष देख भी लिया..चर्चा के लिए आपको प्यार व आभार.

    जवाब देंहटाएं
  30. और हाँ, मेरे पिक्चर की बड़ाई के लिए आप सभी को प्यार व धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं