शनिवार, फ़रवरी 27, 2010

ये देखो मेरी गुड़िया

***ये देखो मेरी गुड़िया, कैसी लगी आपको. जरुर बताना. इसको भी इक गीत सुनाना***

17 टिप्‍पणियां:

  1. आपको होली की रंग भरी शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी पाखी भी तो प्यारी सी गुडिया है..ढेर सारा प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे पाखी, कहाँ से लाई यह गुड़िया. कितनी मासूम है..

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी27 फ़रवरी, 2010

    Pakhi.. bahut pyari gudia hai...

    अब रास्ते जाने पहचाने हो तो..मंज़िल करीब लगती है..
    तुम होते हो जब पास मेरे हर साँस खुशनसीब लगती है..
    read more@ http://smsinhindi.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी27 फ़रवरी, 2010

    यूँ ही रहे नांचती हरदम प्यारी डॉल तुम्हारी
    रहो सलामत बुरी नजर से ये कामना हमारी
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे वाह , पाखी बिटिया । गुडिया तो बड़ी प्यारी है। इसको भी होली खिलाना ।
    और हाँ, फूलों में खुशबू न सही , रंग तो हैं न। हैप्पी होली।

    जवाब देंहटाएं
  7. तेरी होली, मेरी होली.
    सबके संग खेली होली.
    ...सब भांग का नशा है ..बुरा न मानें होली है.

    जवाब देंहटाएं
  8. पाखी की गुडिया देखकर तो अपना बचपन याद आ गया..बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  9. Pakhi ki Gudia.
    Jadu ki Pudiya.
    ...Good day Pakhi !!

    जवाब देंहटाएं
  10. आप सभी को तो मेरी गुडिया बहुत पसंद आई..वैसे है भी मेरी गुड़िया कमाल की...thanks to all.

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी गुड़िया बहुत प्यारी है।

    पर मुझे तो पाखी भी बहुत प्यारी लगी

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे पाखी, कहाँ से लाई यह गुड़िया. कितनी मासूम है..

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे पाखी, कहाँ से लाई यह गुड़िया. कितनी मासूम है..

    जवाब देंहटाएं